29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : चुनावों में खपना था 600 करोड़ का अवैध कैश-ड्रग्स-शराब, पर हो गया ‘भंडाफोड़’!

Lok Sabha Elections in Rajasthan : राजस्थान में लोकसभा चुनाव की हलचलें तेज़ हैं। इस बीच अवैध रूप से नकदी से लेकर ड्रग्स और शराब तक की खपत की आशंका बनी हुई है। ऐसे में कई निगरानी एजेंसियां ऐसे अवैध संचालन के खिलाफ कार्रवाई कर रहीं हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification
illegal cash drugs seized in rajasthan amidst lok sabha elections 2024

भरे मंच से पापा के लिए वोट अपील, वायरल हो रहा अशोक गहलोत की पोती काश्विनी का ये वीडियो

[typography_font:14pt]पिछले चुनाव से कहीं ज़्यादा जप्ती
[typography_font:14pt]राजस्थान में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद से अब तक हुई जब्ती वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के बाद 75 दिनों की अवधि में हुई कुल 51.42 करोड़ रुपए मूल्य की जब्तियों के मुकाबले काफी अधिक है।

[typography_font:14pt]जब्ती का लगातार बढ़ रहा पैमाना
निर्वाचन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक़ वर्तमान में आचार संहिता लागू होने के बाद से लगभग 31.67 करोड़ रुपए से ज़्यादा की अवैध नकद राशि के साथ ही 66.22 करोड़ रुपए से ज़्यादा मूल्य की नशीली दवाएं, 33 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की अवैध शराब और 35.42 करोड़ रुपए मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है।
[typography_font:14pt;" >
इसी अवधि में 420 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की अन्य सामग्री और लगभग 70 लाख रुपये कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) जब्त की गई हैं।

यह भी पढ़ें : दिलचस्प हो रहा जयपुर शहर में BJP V/S Congress, अब आई ये लेटेस्ट अपडेट


जांच एजेंसियों की पैनी निगाह
केंद्रीय एजेंसियां, राजस्थान पुलिस, एक्साइज विभाग, नारकोटिक्स एवं आयकर विभागों की टीमें वस्तुओं के अवैध परिवहन पर पैनी निगाह रखे हुए है। ये विभाग तथा जांच-निगरानी एजेंसियां प्रदेश भर में किसी भी संदेहास्पद प्रकरण की सूचना या जानकारी मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Story Loader