scriptअवैध मादक पदार्थ तस्करी में तीन गिरफ्तार, 10 किलो से अधिक ‘नशा’ बरामद | Illegal Drug Smuggling In Jaipur : Three Arrested In Smuggling Case | Patrika News
जयपुर

अवैध मादक पदार्थ तस्करी में तीन गिरफ्तार, 10 किलो से अधिक ‘नशा’ बरामद

भट्टाबस्ती व सदर थाना पुलिस ( Jaipur Police ) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी ( Illegal Drug Smuggling ) में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ( jaipur crime news )

जयपुरJan 21, 2020 / 07:40 pm

abdul bari

Illegal Drug Smuggling In Jaipur : Three Arrested In Smuggling Case

Illegal Drug Smuggling In Jaipur : Three Arrested In Smuggling Case

जयपुर

भट्टाबस्ती व सदर थाना पुलिस ( Jaipur Police ) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी ( Illegal Drug Smuggling ) में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )

डीसीपी (नॉर्थ) राजीव पचार ने बताया कि भट्टाबस्ती पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी ( Drug Smuggling ) में आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू पांचाल (32) निवासी किशनबाग कच्ची बस्ती भट्टाबस्ती को गिरफ्तार किया है। किशनबाग कच्ची बस्ती में देर शाम पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध मानकर उसको रोका गया। तलाशी में उसके पास गांजा मिला। उसके कब्जे से 3 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

7 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद

इधर, सदर थाना पुलिस ने हसनपुरा पुलिया के नीचे कार्रवाई की। डीसीपी (वेस्ट) कावेन्द्र सागर ने बताया कि हसनपुरा पुलिया के नीचे डेयरी के पास दो लड़के सूटकेस लेकर जाते नजर आए। वहां तैनात यातायात पुलिस के हैडकांस्टेबल सुरेन्द्र की मदद से दोनों को पकड़कर तलाशी ली गई। तलाशी में संदिग्धों के पास भारी मात्रा में गांजा मिला। पुलिस ने आरोपित राकेश वर्मन (24) निवासी कूच बिहार पश्चिम बंगाल हाल हीरापथ मानसरोवर और निताई मोहंतो (19) निवासी जलपाई गुडी पश्चिम बंगाल हाल हीरापथ मानसरोवर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 7 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया है।

Home / Jaipur / अवैध मादक पदार्थ तस्करी में तीन गिरफ्तार, 10 किलो से अधिक ‘नशा’ बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो