19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाचा जिंदा रहता तो मैं चाची से नहीं मिल पाता, प्यार में अंधे भतीजे ने रच दी खौफनाक साजिश

ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश: चाची से बने अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था चाचा, रास्ते से हटाने के लिए की थी चाचा की हत्या, आरोपी भतीजा गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
murder

चाचा जिंदा रहता तो मैं चाची से नहीं मिल पाता, प्यार में अंधे भतीजे ने रच दी खौफनाक साजिश

जयपुर। कोटपूतली के ग्राम भैंसलाना में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। भतीजे ने चाची से अवैध संबंध बनाकर पहले रिश्ते को कलंकित और जब चाचा रोड़ा अटकाने लगा तो उसकी हत्या कर रिश्ते का भी कत्ल कर दिया। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।

पुलिस के मुताबिक, भैंसलाना गांव की धूलसिंह वाली ढ़ाणी निवासी इन्द्राज सिंह (32) की हत्या की हुई लाश शुक्रवार को गांव के ही एक खान में पड़ी हुई मिली थी। उसके सिर व आंख में गंभीर चोट के निशान थे। जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि मृतक इन्द्राज की करीब चार माह पहले ही शादी हुई थी। बीते 22 सितंबर की रात्रि को वह घर से बाहर निकला था और अगले दिन 23 सितंबर को उसकी लाश गांव के एक ही खान में पड़ी हुई मिली थी।

रास्ते से हटाने के लिए रची साजिश
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी व उसके भतीजे नरेन्द्र सिंह उर्फ मोट्या (20) के बीच अवैध संबंध हैं। इसे लेकर नरेन्द्र सिंह व मृतक इन्द्राज सिंह के बीच कई बार झगड़े भी हो चुके हैं। इसकी पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी भतीजे को दबोच लिया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को लगा कि जब तक उसका चाचा जिंदा है, तब तक वह चाची के संबंधों के बीच बाधक बना रहेगा और चाचा इन्द्राज को रास्ते से हटाने के लिए नरेन्द्र ने एक खौफनाक साजिश रच डाली।

सबूत मिटाने के लिए गहरी खान में फेंका शव
आरोपी नरेन्द्र ने 22 सितंबर की रात को अपने घर पर सो रहे चाचा इन्द्राज को कहा कि चाची किसी व्यक्ति के साथ काला पापड़ा खान पर गई है। इस पर चाचा तुरंत उठ गया और बिना कुछ सोचे-समझे नरेन्द्र के साथ सीधे लीज पर चला गया। वहां जाते ही नरेन्द्र ने धोखे से फावड़ा लेकर इन्द्राज के सिर पर गहरा वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और सबूत मिटाने के उद्देश्य उसकी लाश गहरी खान में डाल दिया।