
Biparjoy Cyclone: बिपरजॉय के प्रभाव (आंधी, तूफान, बारिश) को देखते हुए विद्युत प्रसारण निगम और डिस्कॉम ने कंट्रोल रूम स्थापित कर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को राउंड-द-क्लॉक अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जयपुर डिस्कॉम ने शिकायत दर्ज कराने के लिए टेलीफोन व मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। साथ ही तेज हवा और बारिश के दौरान बिजली लाइन, ट्रांसफार्मर के पास खड़े नहीं रहने के लिए कहा है। जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर. एन. कुमावत ने इस संबंध में निर्देश जारी किए।
प्रसारण निगम
बिजली सप्लाई लाइन, टावर ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति होने पर तत्काल सुधार के लिए सभी 26 वृत्त स्तरों पर तथा जयपुर, अजमेर व जोधपुर के तीन संभागीय स्तर पर 24 घंटे के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए है। मुख्यालय स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।
यहां भी कर सकते हैं शिकायत
टोल फ्री नम्बर 8001806507
लैंडलाइन 0141-2203000
1912 नम्बर पर शिकायत भेजें
9414037085 मोबाइल नम्बर मैसेज वा वाट्सऐप के जरिए
Twitter- @JVVNLCCARE
Email - helpdesk@jvvnl. org
बिजली मित्र मोबाइल एप्लीकेशन
यहां करें शिकायत.....
कंट्रोल रूम -- टेलीफोन नम्बर -- मोबाइल नम्बर -- मोबाइल नम्बर
ब्लॉक प्रथम -- 2231770 -- 9413390214--9413390064
ब्लॉक द्वितीय-- 2571559-- 9413390235--9413390065
ब्लॉक तृतीय--2571613--9413390252--9413390066
ब्लॉक चतुर्थ--2612895--9414029406--9413390067
ब्लॉक पांच--2618460--9413390275--9413390068
ब्लॉक छह-- 2782565-- 9413390287--9413390069
ब्लॉक सात--2232692--9413390305--9413390070
Published on:
17 Jun 2023 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
