Weather Report : अगले 24 से 48 घंटे तक Orange Alert, तूफानी बारिश के साथ होगा वज्रपात

Weather Report : राजस्थान में रविवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। पश्चिम बंगाल से सटे बंगाल की खाड़ी और पाकिस्तान से सटे अरब सागर से आ रही नमी में कारण प्रदेश में तूफानी बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।

जयपुर

Updated: May 28, 2023 07:52:47 am

weather report : राजस्थान में रविवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। पश्चिम बंगाल से सटे बंगाल की खाड़ी और पाकिस्तान से सटे अरब सागर से आ रही नमी में कारण प्रदेश में तूफानी बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। पिछले 48 घंटे की बात करें तो भीलवाड़ा में 108 मिलीमीटर और रावतसर में 64 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

जयपुर मौसम केंद्र में बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर, पाली, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर, दौसा करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा बूंदी, जयपुर शहर, सीकर और आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ तूफानी बारिश होगी। इसके साथ ही इन जगहों पर वज्रपात और 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आंधी आने की भी संभावना है।

28-29 मई को तेज अंधड़, तेज बारिश होने की प्रबल संभावना

इसके अलावा सवाईमाधोपुर, जयपुर, टोंक, करौली, सीकर आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। ऐसे में इन जिलों के लिए Orange Alert जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ खराब, जयपुर हवाईअड्डे पर उतरे चार विमान

mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="dsc_0514-01.jpeg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/05/28/dsc_0514-01_8270852-m.jpeg">
Dinesh Dabi IMAGE CREDIT:
mp-twitter width="375" height="472" layout="responsive" data-tweetid="1662430572441124867" >

अगले 48 घंटे Orange Alert

राजस्थान अगले 48 घंटे Orange Alert पर है। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 और 29 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, तेज अंधड़, तेज बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान बारिश और हवा तूफान का शक्ल ले सकती है। इस दौरान हवा का 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलने की संभावना है। 28 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

जुलाई में होगी झमझम बारिश, जून में पड़ेगी फुहार


30 और 31 मई को Yellow Alert

मौसम विभाग ने दो और दिनों की भविष्यवाणी कर दी है। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि 30 और 31 मई को भी कहीं कहीं बारिश और आंधी जारी रहेगी। बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों के लिए Yellow Alert चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान के मौसम का हाल हर जिलेवार आधिकारिक साइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान से कल आ रहा है दूसरा पश्चिमी विक्षोभ, 28 मई से कराएगा तूफानी बारिश ORANGE ALERT

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Manipur News : कर्नल नेक्टर को मणिपुर में शांति लाने का जिम्मा, आखिर ये कर्नल है कौन?अमित शाह ने उदयनिधि के विवादित बयान पर किया पलटवार, बोले -वोट के लिए खत्म करना चाहते हैं सनातन धर्मPm Modi Planning For Election : अब भारत में पंचायत से संसद तक होगा एक चुनाव, जानिए अब कैसे चुने जाएंगे प्रधान और प्रधानमंत्रीKnow All About Election Plan : दो चरण में लागू होगा 'एक देश-एक चुनाव' जानिए क्या है पीएम मोदी की योजनाIndia Monsoon Update: 72 घंटे अब बारिश करेगी तांडव, मौत बनकर मंडराया मानसूनBSF और DRI ने ज्वाइंट ऑपरेशन में जब्त किए 106 सोने के बिस्कुट, दो तस्कर भी गिरफ्तारHeath Streak Death: लीजेंड क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक ने दुनिया को कहा अलविदा, इस बार अफवाह नहींAssam CM Himanta Biswa Sarma Ban Polygamy : अब असम में बहुविवाह नहीं कर पाएंगे मुस्लिम
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.