
Internet Speed
भारत में इंटरनेट का उपयोग बीते कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। सबसे अधिक तेजी मोबाइल इंटरनेट के मामले में देखी गई है। हालांकि, इंटरनेट यूजर्स की संख्या में जितनी तेजी से इजाफा हुआ है, इंटरनेट स्पीड के मामले में उतनी बेहतरी से विकास नहीं हुआ है। हाल ही Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स द्वारा सितम्बर माह की रिपोर्ट पेश की गई है, जिसके अनुसार भारत में इंटरनेट स्पीड पड़ोसी देशों की तुलना में भी कम है। मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत 128वीं पोजीशन पर रहा है और इस मामले में अपना देश पड़ोसी देशों श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल से भी पिछड़ गया है।
Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में वैश्विक औसत डाउनलोड स्पीड 29.5Mbps और वैश्विक औसत अपलोड स्पीड 11.34Mbps दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में डाउनलोड स्पीड 11.18Mbps और अपलोड स्पीड 4.38Mbps दर्ज की गई है। स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के मामले में दक्षिणी कोरिया विश्व में शीर्ष पर रहा है, जहां डाउनलोड स्पीड 95.11Mbps और अपलोड स्पीड 17.55Mbps रिकॉर्ड की गई है। यदि पड़ोसी देशों की बात करें तो 81वें स्थान पर रहे श्रीलंका में डाउनलोड स्पीड 22.53Mbps और अपलोड स्पीड 10.59Mbps रिकॉर्ड की गई। वहीं, 112वें स्थान पर रहे पाकिस्तान में डाउनलोड स्पीड 14.38Mbps और अपलोड स्पीड 10.32Mbps दर्ज की गई है।
भारत में सबसे तेज फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड की बात करें तो Ookla ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में act fibernet को सबसे तेज स्पीड वाला ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रोवाइडर बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ACT Fibernet की डाउनलोड स्पीड 45.31 Mbps से 47.74Mbps के बीच रही। वहीं, एयरटेल की डाउनलोड स्पीड इस बीच 34.43 Mbps रही। तेज ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड देने के मामले में Hathway भी काफी समय तक दूसरे स्थान पर रहा था। बाद में हैथवे की टॉप स्पीड 33.69Mbps रही। इस सूची में बीएसएनएल 16 Mbps से 18.47 Mbps की स्पीड और GTPL 16.02 Mbps से 19.45Mbps की स्पीड के साथ काफी नीचे रहे। यदि जियो की बात करें तो इसकी स्पीड में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। अगस्त में जियो की स्पीड गिरकर 17.52Mbps हो गई थी, जो सितंबर में गीगाफाइबर सर्विस के लॉन्च होने के बाद 41.99Mbps हो गई। स्पीड जांचने के लिए ऊकला ने दिन के सबसे व्यस्त घंटें यानी सुबह 10:30 से रात 10:30 के बीच का समय चुना था।
देश के 15 बड़े शहरों में फिक्स्ड और मोबाइल डाउनलोड स्पीड की तुलना करने पर जियो को साल 2019 की दूसरी और तीसरी तिमाही में 5 बड़े शहरों में सबसे तेज फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड देने का खिताब मिला। वहीं, ACT चार शहरों में फास्टेस्ट इंटरनेट प्रोवाइडर रहा। हेथवे को चेन्नई का सबसे ज्यादा स्पीड स्कोर वाला इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बताया गया। वहीं, लखनऊ और जयपुर में ACT फाइबरनेट को सबसे ज्यादा स्पीड स्कोर मिला। हालांकि ऊकला ने एयरटेल को देश के 11 शहरों में सबसे ज्यादा स्पीड देने वाला मोबाइल ऑपरेटर माना। एयरटेल की सबसे ज्यादा तेज स्पीड को नागपुर में दर्ज किया गया। वोडाफोन दो शहरों में और आइडिया एक शहर में टॉप स्पीड वाले मोबाइल ऑपरेटर रहे।
Published on:
06 Nov 2019 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
