30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुग्ध उत्पादन और विपणन में महिलाओं की बढ़ेगी सहभागिता

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा ने राज्यभर के जिला दुग्ध संघों के प्रबन्ध स ंचालकों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना का लाभ सीधा दुग्ध उत्पादकों के खातों में भेजा जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 25, 2022

दुग्ध उत्पादन और विपणन में महिलाओं की बढ़ेगी सहभागिता

दुग्ध उत्पादन और विपणन में महिलाओं की बढ़ेगी सहभागिता

दुग्ध उत्पादन और विपणन में महिलाओं की बढ़ेगी सहभागिता
राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक ने दिए निर्देश
राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन की राज्य स्तरीय प्रोग्रामिंग कमेटी की बैठक आयोजित
मुख्यमंत्री दुग्ध सम्बल योजना का सीधा लाभ दुग्ध उत्पादकों के खातों में पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए
जयपुर, 25 अप्रेल। राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा ने राज्यभर के जिला दुग्ध संघों के प्रबन्ध स ंचालकों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना का लाभ सीधा दुग्ध उत्पादकों के खातों में भेजा जाए। राज्य के 23 जिला दुग्ध संघों में यह सुविधा लागू की जा चुकी है और शेष 15 दुग्ध संघों में इसे तुरंत लागू किया जाएगा। उन्होंने दुग्ध संघों में दुग्ध उत्पादन और विपणन में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के निर्देश भी दिए जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा सके। सरस संकुल मुख्यालय में सोमवार को राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन की राज्य स्तरीय प्रोग्रामिंग कमेटी की बैठक को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान फैडरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों, जिला दुग्ध संघों के प्रबंध संचालकों और पशु आहार संयत्रों के प्रबंधकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरस की गुणवत्ता ही उसकी पहचान ह ै और उससे कोई समझौता नहीं होगा।
मिलावट की रोकथाम के निर्देश
उन्होंने कहा कि प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों पर ही यह सुनिश्चित किया जाए कि दूध में किसी प्रकार की मिलावट ना हो। समितियों को सबसे अच्छी
क्वालिटी का पशु आहार उपलब्ध करवाया जाए। बैठक में सरस ब्रांड की आक्रामक मार्केटिंग किए जाने का निर्णय लिया गया। अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सरस पार्लर और शॉप एजेंसीज के लिए नए सिरे से आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग