19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश में सबसे ज्यादा राजस्थान में रहेगी। यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में राज्य में प्रवेश करेगी। कई बार मंथन के बाद तय किया गया है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो यात्रा राजस्थान में 3 दिसंबर को प्रवेश करेगी। राजस्थान में यात्रा 17-18 दिन तक रहेगी। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस यात्रा में राजस्थान ही एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश में सबसे ज्यादा राजस्थान में रहेगी। यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में राज्य में प्रवेश करेगी। कई बार मंथन के बाद तय किया गया है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो यात्रा राजस्थान में 3 दिसंबर को प्रवेश करेगी। राजस्थान में यात्रा 17-18 दिन तक रहेगी। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस यात्रा में राजस्थान ही एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है।

भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने आए राजस्थान के यात्रा प्रभारी विभाकर शास्त्री और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बताया कि राजस्थान में यात्रा मध्यप्रदेश के रास्ते झालावाड़ से प्रवेेश करेगी। इस यात्रा में कुछ ही राज्यों से निकलने के सवाल पर शास्त्री ने कहा कि इतने बड़े देश में यह कैसे संभव है कि एक साथ सभी राज्यों में जाएं। भारत को जोड़ने की यह यात्रा जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पूर्व से पश्चिम की पैदल यात्रा भी होगी।

यात्रा में पूरी कांग्रेस एक साथ आएगी नजर

डोटासरा ने बताया कि यात्रा झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर, दौसा होते हुए अलवर जाएगी। अलवर के मालाखेड़ा कस्बे में इस यात्रा की सबसे बड़ी सभा होगी। इससे पहले सभी स्थानों पर यात्रा के नियमों के तहत कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के यात्रा में एक साथ शामिल होने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि यात्रा में पूरी कांग्रेस एक साथ नजर आएगी। ये दोनों नेता तो अभी हिमाचल में एक साथ ही हैं। उन्होंने कहा कि देश में नफरत की राजनीति के खिलाफ यह यात्रा है। इसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है।