14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिणी पश्चिमी कमान ने मनाया 18वां स्थापना दिवस

भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ने शुक्रवार को जयपुर में अपना 18वां स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस के अवसर पर दक्षिणी पश्चिमी कमान के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दक्षिणी पश्चिमी कमान प्रेरणा स्थल (युद्ध स्मारक) पर एक पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
18th_raising_day.jpeg

SOUTH WESTERN COMMAND CELEBRATES ITS 18th RAISING DAY

जयपुर

भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ने शुक्रवार को जयपुर में अपना 18वां स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस के अवसर पर दक्षिणी पश्चिमी कमान के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दक्षिणी पश्चिमी कमान प्रेरणा स्थल (युद्ध स्मारक) पर एक पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिमी कमान ने सभी रैंकों, डिफेंस सिविल स्टाफ, वेटरन्स और उनके परिवारों को बधाई दी । उन्होंने सभी रैंकों से समर्पण भाव से राष्ट्र सेवा करने और पेशेवर तरीके से अपनी संवैधानिक भूमिका निभाने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि 15 अप्रैल 2005 को स्थापित दक्षिणी पश्चिमी कमान भारतीय सेना की सातवीं और सबसे नई कमान है, जिसे सप्तशक्ति कमान के नाम से जाना जाता है । कमान अपने आदर्श वाक्य-फॉर एवर विक्टोरियस के अनुरूप हमेशा के लिए संकल्पित है ।
कमान ने अपनी प्राथमिक भूमिका ऑपरेशनल तत्परता के अलावा पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पूर्व सैनिकों और वीर नारी के कल्याण, सशक्तिकरण और खेलों में असाधारण उच्च मानकों को हासिल किया है।

विशेष कार्यक्रम के दौरान पर लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिमी कमान ने पुनः राष्ट्र सेवा में असाधारण नेतृत्व, साहस और बलिदान के लिए सभी रैंकों की सराहना की और राष्ट्र की अखंडता, संप्रभुता की रक्षा करने तथा नई चुनौतियों का सामना करने का आह्वान किया।

दक्षिण पश्चिमी पश्चिमी कमान में I कोर , X कोर और 42 वीं आर्टिलरी डिवीजन है। कमांड की बेल्ट के नीचे निम्नलिखित इकाइयाँ हैं। इसमें 3 इन्फैंट्री डिवीजन (पहाड़ी युद्ध के लिए 1), 1 बख्तरबंद डिवीजन , 1 आर्टिलरी डिवीजन, 2 पुनर्गठित आर्मी प्लेन इन्फैंट्री डिवीजन, 1 बख्तरबंद ब्रिगेड , 1 एयर-डिफेंस ब्रिगेड , और 1 इंजीनियरिंग ब्रिगेड है।