
Indian Idol Piyush Panwar : इंडियन आइडल शो जिसने देशभर के कई यंग सिंगर्स को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। नए सिंगर्स का सपना होता है कि वह भी संगीत के फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल में मशहूर सिंगर्स के सामने परफॉर्मेंस दे। इंडियन आइडल के सीजन 14 में राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पीयूष पंवार ने टॉप-8 में जगह बना ली है।
Indian Idol 14 Top 8 Contestant : पीयूष ने बताया कि उन्होंने शो के जज सिंगर कुमार शानू, विशाल वाधवानी और श्रेया घोषाल से अपनी आवाज के दम पर वाहवाही लूटी है। पीयूष ने कहा कि बचपन से ही म्यूजिक का शौक है। डॉ. रोशन भारती से इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की बारीकियां सीखी। पिछले पांच वर्ष से रियलिटी शो के ऑडिशंस दे रहा हूं। इस बार इंडियन आइडल के सीजन 14 में चयन हुआ है और टॉप 8 तक पहुंचा हूं।
परफॉर्मेंस पर मिला स्टैंडिंग ओवेशन
पीयूष ने बताया कि दो-तीन बार सिंगर श्रेया घोषाल के साथ स्टेज पर गाना गाया, जिससे मुझे सोशल मीडिया पर पहचान मिली। उन्होंने बताया कि जब पहली बार सितंबर 2023 में मैंने इंडियन आइडल के सेट पर मोहम्मद रफी साहब का गाना ’एहसान तेरा होगा मुझ पर’ गया था। तब श्रेया घोषाल से मुझे स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।
Published on:
09 Feb 2024 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
