21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Idol 14 : इंडियन आइडल में आरयू के स्टूडेंट की गूंज, कई बड़ी हस्तियों से लूटी वाहवाही

Indian Idol S14 : इंडियन आइडल के सीजन 14 में राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पीयूष पंवार ने टॉप-8 में जगह बना ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
piyush_panwar.jpg

Indian Idol Piyush Panwar : इंडियन आइडल शो जिसने देशभर के कई यंग सिंगर्स को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। नए सिंगर्स का सपना होता है कि वह भी संगीत के फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल में मशहूर सिंगर्स के सामने परफॉर्मेंस दे। इंडियन आइडल के सीजन 14 में राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पीयूष पंवार ने टॉप-8 में जगह बना ली है।

Indian Idol 14 Top 8 Contestant : पीयूष ने बताया कि उन्होंने शो के जज सिंगर कुमार शानू, विशाल वाधवानी और श्रेया घोषाल से अपनी आवाज के दम पर वाहवाही लूटी है। पीयूष ने कहा कि बचपन से ही म्यूजिक का शौक है। डॉ. रोशन भारती से इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की बारीकियां सीखी। पिछले पांच वर्ष से रियलिटी शो के ऑडिशंस दे रहा हूं। इस बार इंडियन आइडल के सीजन 14 में चयन हुआ है और टॉप 8 तक पहुंचा हूं।

परफॉर्मेंस पर मिला स्टैंडिंग ओवेशन

पीयूष ने बताया कि दो-तीन बार सिंगर श्रेया घोषाल के साथ स्टेज पर गाना गाया, जिससे मुझे सोशल मीडिया पर पहचान मिली। उन्होंने बताया कि जब पहली बार सितंबर 2023 में मैंने इंडियन आइडल के सेट पर मोहम्मद रफी साहब का गाना ’एहसान तेरा होगा मुझ पर’ गया था। तब श्रेया घोषाल से मुझे स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।