
indian rail
जयपुर।
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर कार्य करता रहता है। ऐसे में अब यात्रियों को जल्द ही एक और सौगात मिलने जा रही है। ट्रेनों में सीट खाली होने पर रेलयाात्रियों को अब खड़े खड़े सफर नहीं करना पड़ेगा। रियल टाइम में आॅन बोर्ड ट्रेन के टीटीई के पास इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के क्रम में ट्रेनों में चैकिंग स्टाफ टीटीई को हैंड हेल्ड टर्मिनल रेलवे ने उपलब्ध कराया है जिससे वह ट्रेन में तुरंत ही खाली सीट की स्थिति अपडेट कर सकता है। जिससे प्रतीक्षा सूची व आएससी के यात्रियों को वास्तविक समय में ट्रेन में खाली सीट की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे की सूचना के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन में टीटीई को हैंड हेल्ड टर्मिनल उपलब्ध कराकर इसकी शुरूआत की गई है। हैंड हेल्ड टर्मिनल के उपयोग से हैंड हेल्ड टर्मिनल में ट्रेन में खाली सीट की जानकारी अपडेट करने से अगले स्टेशन के यात्रियों को ट्रेन में खाली सीट की जानकारी वास्तविक समय में उपलब्ध होगी।
प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को सीट उपलब्धता की तुरंत जानकारी प्राप्त हो सकेगी, जिससे उनका रेलवे की सेवाओं के प्रति संतोषप्रदत्ता का स्तर बढेगा। ज्यादा टिकट बुक होने से रेलवे के राजस्व में वृद्वि होगी। इस उपकरण के उपयोग से चैकिंग स्टाफ की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आने के साथ-साथ उनमें कार्य के प्रति सम्मान और स्वाभिमान की भावना आएगी वहीं टीटीई को अपने साथ पेपर चार्ट नहीं रखने होंगे तथा पेपर चार्ट का उपयोग न करने से पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होने पर पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिल सकेगा।
Published on:
17 Dec 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
