scriptराजस्थान के पोखरण ने फिर करवाया गर्व, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’ का सफल परीक्षण, लगाया सटीक निशाना | Indigenous Anti-Tank Guided Missile ‘HELINA’ Successfully Flight Test | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के पोखरण ने फिर करवाया गर्व, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’ का सफल परीक्षण, लगाया सटीक निशाना

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरAug 20, 2018 / 11:05 am

Nakul Devarshi

Helina pokharan
जयपुर।

देश में विकसित गाइडेड बम-एसएएडब्ल्यू और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हेलिना का राजस्थान में अलग-अलग फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण हुआ। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि चांधण रेंज में वायु सेना के विमान से स्मार्ट एंटी एयरफिल्ड वीपन (एसएएडब्ल्यू) का सफल परीक्षण हुआ है। हेलिना का परीक्षण पोखरण में हुआ।
मंत्रालय ने बताया कि एसएएडब्ल्यू युद्धक सामग्री से लैस था और पूरी सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधने में यह सफल रहा। बयान में कहा गया, ‘एसएएडब्ल्यू उम्दा दिशासूचक का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न जमीनी लक्ष्यों को तबाह करने में सक्षम है।’
पोखरण फायरिंग रेंज में हेलिना मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल ने सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेद डाला। यह दुनिया में अत्याधुनिक एंटी टैंक हथियारों में से एक है। इन हथियारों को डीआरडीओ ने विकसित किया है।
https://twitter.com/hashtag/Jaislmer?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/PIB_India?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/nsitharaman?ref_src=twsrc%5Etfw
गाइडेड बम को वायुसेना और हेलिना मिसाइल को सेना के लिए तैयार किया गया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस कामयाबी के लिए डीआरडीओ को बधाई दी है। उन्‍होंने कहा कि इन हथियारों से देश की रक्षा क्षमता बढ़ेगी।

Home / Jaipur / राजस्थान के पोखरण ने फिर करवाया गर्व, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’ का सफल परीक्षण, लगाया सटीक निशाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो