
10 अगस्त से शुरू होगा लॉ कॉलेजों का इंस्पेक्शन
जयपुर, 3 अगस्त
प्रदेश के लॉ कॉलेजों (Law College) के इंस्पेक्शन का काम 10 अगस्त से शुरू होगा। डॉ.भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी (Dr.Bhimrao Ambedkar Law University) ने कॉलेजों का इंस्पेक्शन कर संबद्धता देने के लिए कमेटियां बना दी हैं। यह कमेटियां 10 अगस्त से ऑनलाइन इंस्पेक्शन शुरू करेंगी। प्रदेश में लॉ यूनिवर्सिटी से संबद्धता लेने वाले 75 से ज्यादा कॉलेज हैं। 10 सितंबर से पहले संबद्धता का काम पूरा हो जाएगा। लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.देव स्वरूप ने बताया कि सबसे पहले प्रदेश में बीए एलएलबी कोर्स के लिए इंस्पेक्शन कर संबद्धता शुरू की जाएगी जिससे एडमिशन शुरू हो सके। एक इंस्पेक्शन कमेटी के कन्वीनर एनएलयू रायपुर के पूर्व कुलपति प्रो. एसपी सिंह तथा दूसरी कमेटी के कन्वीनर राजस्थान यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. राजपुरोहित हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के लॉ कॉलेजों में पिछले सेशन में 3 हजार से ज्यादा सीटें खाली रहने की वजह से लॉ यूनिवर्सिटी ने इस बार नए कॉलेजों को संबद्धता नहीं देने और पुराने कॉलेजों में कोई भी नया कोर्स शुरू नहीं करने का भी फैसला लिया है।
Published on:
04 Aug 2021 12:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
