
INSPIRE Awards - MANAK : एक इनोवेशन से बदलेगी जिंदगी, प्रतिभा दिखाने के लिए भी मिलेगा मंच
जयपुर। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का एक इनोवेशन उनकी जिंदगी में बदलाव ला सकता है। एक इनोवेशन से उन्हें ना केवल एक राशि पुरस्कार स्वरूप मिलेगी बल्कि पूरे देश में उनका नाम भी रोशन होगा। उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच भी मिलेगा। यह सब होगा केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत, जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें छठीं से दसवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स अपने आवेदन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल ई-एमआइएएस के वेब लिंक इंस्पायर्ड अवार्ड -डीएसटी डॉट जीओवी डॉट इन पर अपना रजिस्ट्रेशन कर आइडिया भेज सकते हैं। एक स्कूल तीन से पांच आइडिया 30 अगस्त तक ऑनलाइन भेज सकता है।
यह कर सकेंगे आवेदन
अवार्ड -मानक योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्र या छात्रा देश के स्थाई निवासी हो। देश के किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूल के छठी से दसवीं में पढ़ने वाला स्टूडेंट्स होना जरूरी।
विद्यार्थी का बैंक अकाउंट किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में होना चाहिए और आवेदन करने से लेकर चयन होने के बाद कम से कम 3 माह तक बैंक अकाउंट चालू हो। आवेदक का शिक्षा संस्थान मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
पहचान पत्र: आधार कार्ड
आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्रचालू बैंक खाता
पासपोर्ट साइज फोटोसक्रिय मोबाइल नंबर
चयन होने पर मिलेंगे दस हजार रुपए
जिन प्रतिभाओं का जिला स्तरीय के बाद राज्य स्तर पर चयन किया जाएगा और उन छात्रों के विज्ञान मॉडल राज्य स्तर पर श्रेष्ठ रहेंगे, उन्हें राष्ट्रीय मंच पर प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा। श्रेष्ठ 60 आइडियाज का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन होगा। जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रधानों को पांच इनोवेटिव आइडियाज देने वाले स्टूडेंट्स के आवेदन करवाने के निर्देश दिए हैं। चयनित स्टूडेंट्स के बैंक खाते में 10 हजार रुपए की राशि जमा करवाई जाएगी। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिला स्तर पर दस हजार, राज्य स्तर पर एक हजार और देश भर में एक लाख स्टूडेंट्स का चयन किया जाएगा।
Published on:
02 May 2023 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
