
Integrated Transport Management System- अब ऑटोमेटिक तरीके से होगा चालान
हाईवे पर वाहनों दृवारा रेड लाइट जंप करने के मामले हो या ओवरलोड वाहन चलाने या हाई स्पीड में चलन कर ट्रैफिक रूल तोड़ना। ऐसे वाहनों का चालान जल्द ही ऑटोमेटिक तरीके से होगा। इसके लिए परिवहन विभाग प्रदेश में सीएम की बजट घोषणा के अनुरूप इंटिग्रेटेड ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की कवायद में जुट गया है।
मंगलवार को इस संबंध में प्रमुख सचिव परिवहन आनंद कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली और योजना का काम तेज़ी से करने के निर्देश दिए। सिस्टम इसके लिए 100 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। योजना के तहत शुरुआत में शाहजहांपुर से अजमेर तक एनएच 48 और एनएच 448 को दुर्घटना रहित हाइवे के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसी तरह बिलाड़ा जोधपुर एनएच 25 , सीकर से बीकानेर एनएच 11 और एनएच 52 भी दुर्घटना रहित हाईवे के तौर पर विकसित किया जाएगा। तीनों हाईवेज पर हाई रिजॉल्युशन के कैमरा लगाए जाएंगे। जो वाहन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करेंगे उनका चालान ऑटोमेटिक बनेगा। एनआईसी के सॉफ्टवेयर से जोड़ने का कार्य भी होगा।
नोडल अधिकारी िनयुक्त
जानकारी के मुताबिक योजना को मूर्त रूप देने के िलए अपर आयुक्त प्रवर्तन किशोर कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार ने इसे जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
11 Jul 2023 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
