जयपुर। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर गुरुवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग तथा ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने किया।
कला प्रदर्शनी में राजस्थान के कलाकारों के पेंटिग्स को प्रदर्शनी किया गया है। इस दौरान मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा कि संग्रहालय दिवस के मौके पर यहां पर कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए पेंटिंग एग्जीबिशन लगाई गई है। प्रदर्शनी में दर्शकों के लिए नि:शुल्क प्रवेश है। इस दौरान पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की उप निदेशक कृष्णकांता शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।