8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरपोल को मिली सफलता, सोना तस्करी का आरोपी यूएई से किया डिपोर्ट

एनआईए को थी तलाश, वर्ष 2021 को जारी हुआ था रेड कॉर्नर नोटिस, जयपुर एयरपोर्ट पर एनआईए ने लिया आरोपी को हिरासत में

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर.विदेशों से सोना तस्करी के आरोप में वांछित आरोपी को आखिरकार एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया। इंटरपोल की मदद से आरोपी को यूएई से डिपोर्ट किया गया, जिसे मंगलवार सुबह एनआईए ने जयपुर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है। उसकी वर्ष 2020 से तलाश थी। सीबीआई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुनियाद अली खान यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में छिपा था। उसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के ग्लोबल ऑपरेशन सेन्टर ने एनआईए एवं इंटरपोल राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो - अबू धाबी के समन्वय से तलाश कर भारत लाने में सफलता प्राप्त की।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर 3 जुलाई 2020 को तस्करी कर लाया गया सोना पकड़ा गया था। सोना ईंट (गोल्ड बार्स) के रूप में लाया गया था। मामले में गिरोह के तार विदेश तक जुड़े होने की जानकारी मिलने पर 22 सितम्बर 2020 को एनआईए ने मामला दर्ज किया। जांच में सामने आया कि सीकर के गोदिया बाड़ा निवासी मुनियाद अली खान ने अन्य के साथ मिलकर रियाद, सऊदी अरब से भारत में गोल्ड बार्स की तस्करी की साजिश रची थी। उसने ही अन्य आरोपियों को रियाद से जयपुर में गोल्ड बार्स उपलब्ध कराई थीं। वह रियाद, सऊदी अरब से जयपुर में सोने की अंतरराष्ट्रीय तस्करी में लिप्त था। एनआईए ने मुनियाद के खिलाफ फरारी में एनआईए की विशेष अदालत में मार्च 2021 को चार्जशीट पेश की। इसके बाद एनआईए के अनुरोध पर सीबीआई ने मुनियाद के खिलाफ सितम्बर 2021 को इंटरपोल से रेड नोटिस जारी करवाया था। नोटिस दुनिया की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजा गया। इस बीच मुनियाद के यूएई में होने की सूचना मिली। जिसे मंगलवार को भारत लाया गया।