Khatu Shyam Tourist Train : अब आईआरसीटीसी लेकर आया है भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, जिससे आप मात्र 18,110 रुपए में जयपुर, खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर पाएंगे, साथ ही मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णो देवी घूमने का भी मौका मिलेगा। हालांकि शुरूआती किराया 18,110 रुपए से शुरू है लेकिन आपके पास कई अन्य पैकेज के ऑपशन्स बी उपलब्ध हैं।
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर बताया कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का यह स्पेशल पैकेज 11 दिन और 10 रातों का है। इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह 4 जून 2024 को भोपाल से शुरू होकर 15 जून को वापस भोपाल लौटेगी।
इस पैकेज का शुरुआती किराया 18,110 रुपए से शुरू है। इसे बुक करने के लिए आपको irctctourism.com पर जाना है।
इसके बाद Tour Package ऑपशन पर क्लिक करना है।
BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN पर क्लिक करना है।
अपना "Uttar Darshan Yatra with Khatushyam ji Darshan (WZBG18)" पैकेज चुनें और पेमेंट करें।
जिसके बाद पेमेंट का स्कीनशॉर्ट भी रख लें।
पैकेज का नाम- Uttar Darshan Yatra with Khatushyam ji Darshan (WZBG18)
कितने दिन का होगा टूर- 10 रात और 11 दिन
प्रस्थान करने की तारीख- 5 जून, 2024
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- ट्रेन
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन- भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, शामगढ़ और कोटा
आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से ट्रेन का स्लीपर क्लास, सेकंड एसी और थर्ड एसी को चुन सकते हैं। यहां आपको कन्फर्म टिकट मिल जाएगा। जिसमें फुड, होटल, बस, ट्रेन किराया, मिल और गाइड का किराया अगर इकोनॉमी कैटेगरी (स्लीपर) में सफर करते हैं तो आपको 18,110 रुपये चुकाने होंगे। अगर स्टैंडर्ड कैटेगरी (थर्ड एसी) पैकेज लेते हैं तो 28,650 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा। वहीं, कंफर्ट कैटेगरी (सेकेंड एसी) के लिए प्रति व्यक्ति 37,500 रुपये खर्च करने होंगे।
Updated on:
18 May 2024 10:30 am
Published on:
18 May 2024 10:25 am