
शिक्षाचार्य व पीजीडीवाईटी परीक्षा 21 दिसंबर से
24 दिसंबर तक चलेगी परीक्षा
Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University की शिक्षाचार्य के प्रथम, द्वितीय और तृतीय सैमेस्टर वर्ष की परीक्षा 21 दिसंबर से शुरू होगी। परीक्षा विभाग (examination department) द्वारा जारी सूचना के अनुसार पीजीडीवाईटी के नियमित एवं पूर्व विद्यार्थियों की परीक्षा (Regular & Ex-Students Exam's) 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा राज्य सरकार (State govt.) द्वारा जारी कोरोना दिशानिर्देशों ( Corona guidelines) के अनुसार होगी। परीक्षा का समय डेढ़ घंटे का रहेगा। परीक्षार्थियों, वीक्षकों एवं स्टाफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्रों को प्रत्येक परीक्षा से पूर्व सेनैटाइज करने और सामाजिक दूरी रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
स्टूडेंट्स ने जाने डिजाइनिंग के मायने
जयपुर
जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी की ओर से स्कूल स्टूडेंट्स के लिए डिजाइनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें वर्तमान में डिजाइनिंग के क्षेत्र में हो रहे बदलाव और नवाचारों को लेकर एक्सपट्र्स ने जानकारी दी। इस मौके पर एक्सपट्र्स ने बताया कि विदेशों की तर्ज पर अब प्रदेश मे भी डिजाइन क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए इंटरेक्शन डिजाइन कोर्सेज का आगाज हो चुका है। यूजर की आवश्यकता एवं प्रोडक्ट के अनुसार इंटरेक्ट करते हुए डिजाइन की मांग बढऩे के बाद ऐसे डिजाइनर्स की मांग ग्लोबल लेवल पर बढ़ रही है। जेकेएलयू के इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजाइन के डायरेक्टर ए बाला सुब्रमण्यम ने बताया कि एक स्टूडेंट्स को इंडस्ट्रीज की आवश्यक्ताओं के अपडेट करते हुए इस कोर्स में बेहतर अवसर मुहैया हो रहे हैं। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने भी अपनी क्वेरीज पूछी जिनके जवाब एक्सपट्र्स ने मौके पर दिए।
Published on:
12 Dec 2021 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
