
जयपुर। करीब सात माह से बंद गोनेर स्थित लक्ष्मी जगदीश महाराज मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए एक नवबर से खुल जाएंगे। इसके बाद दर्शनार्थी अपने आराध्य देव के प्रत्यक्ष दर्शन कर सकेंगे। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत हनुमानदास ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद 18 मार्च से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट बंद कर दिए थे। अब मंदिर प्रबंध समिति ने एक नवबर से आमजन के दर्शनों के लिए पूर्ण रूप से खोलने का निर्णय लिया है। मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ मंदिर के प्रवेशद्वार के दोनों ओर हाथ धोने व सैनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है। साथ ही मंदिर में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। कोषाध्यक्ष भगवान सहाय व सचिव रामचंद्र ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जगदीश चौक से मंदिर तक लाल रंग के गोले बनवाए गए हैं। शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन श्रद्धालुओं के लिए पट बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि जगदीश महाराज मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। यहां सालभर ही श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पट बंद करने का निर्णय लिया था। अब कोरोना सतर्कता के बीच मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा।
Published on:
31 Oct 2020 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
