21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कमिश्नर ने देर रात 80 निरीक्षकों के किए तबादले

कईयों को थानों से हटाया और कई मिली थानों की कमान

2 min read
Google source verification
cp

cp

जयपुर. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मंगलवार देर रात 80 निरीक्षकों के तबादले किए। इनमें कई निरीक्षकों को थानों से हटा दिया और कई निरीक्षकों को थानों की कमान सौंपी है। वहीं कई ऐसे निरीक्षक भी हैं, जिनको एक थाने से हटाकर दूसरे थानों की कमान सौंपी है। लंबे समय बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा, राहुल प्रकाश और डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा, हरेन्द्र कुमार, परिश देशमुख, प्रहलाद कृष्णिया, दिगंत आनंद, अमृता दुहान, ऋचा तोमर से विचार विमर्श के बाद यह तबादला सूची जारी की है।

शिकायत पर पांच को लाइन भेजा

अतिरिक्त कमिश्नर लांबा ने बताया कि पांच निरीक्षकों को शिकायत पर पुलिस लाइन भेजा है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और धरपकड़ करने वाले निरीक्षकों को थानों की कमान सौंपी है।

सीएसटी-डीएसटी प्रभारियों को लगाया थानों में

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि क्राइम ब्रांच और जिला विशेष टीम में अच्छा काम करने वाले निरीक्षकों को थानों की कमान सौंपी है। क्राइम ब्रांच चार निरीक्षकों में तीन को थानों में भेजा है। जबकि चारों जिला विशेष टीम के प्रभारियों को भी थानों की कमान दी है। वहीं छोटे थानों में अच्छा काम करने वाले एसएचओ को बड़े थानों में लगाया है। वहीं थानों में अच्छा काम करने वालों को सीएसटी और डीएसटी की कमान दी है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग