21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीपीएस सिस्टम से जयपुर से चोरी हुआ ट्रक भरतपुर में मिला

चोरी के बाद दो थाना पुलिस जुटी थी तलाश में

less than 1 minute read
Google source verification
CRIME (symbolic photo)

CRIME (symbolic photo)

जयपुर. संसार चन्द्र रोड स्थित खंडेलवाल मार्केट से चोरी हुआ ट्रक भरतपुर के जुरहरा में मिला। ट्रक चोरी की सूचना पर पहले संजय सर्कल थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी। लेकिन कुछ घंटों की मशक्कत के बाद पता चला कि घटना स्थल जालूपुरा थाना क्षेत्र का है। तब जालूपुरा थाना पुलिस ने ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम से उसकी लोकेशन पता की। ट्रक भरतपुर के जुरहरा थाना क्षेत्र में पहुंच गया था। तुरंत भरतपुर पुलिस को सूचना दे ट्रक को बरामद किया। हालांकि भरतपुर पुलिस ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा मिला। चोर ट्रक को छोड़कर भाग गए। अनुसंधान अधिकारी हरिसिंह ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट इकराम कुरैशी ने दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि 22 नवम्बर की देर रात उनकी ट्रक खंडेलवाल मार्केट से चोरी हो गया। पीडि़त ने बताया कि 23 नवम्बर को सुबह 9 बजे ट्रक चोरी का पता चला। अनुसंधान अधिकारी ने 23 नवम्बर की रात्रि को ट्रक भरतपुर के जुरहरा में मिलने की सूचना दी। भरतपुर एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि ट्रक जालूपुरा थाना पुलिस की टीम के सुपुर्द कर दिया। चोरों की तलाश जारी है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग