
नाबालिग से बलात्कार, पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज
जयपुर. मध्यप्रदेश से जयपुर में आई 16 वर्षीय किशोरी से बलात्कार होने की सूचना पर शहर पुलिस को दौड़ा दिया। अशोक नगर से सिंधीकैम्प थाना मामला पहुंचा, लेकिन घटना माणक चौक थाना क्षेत्र की होने पर मंगलवार देर रात को एक रिक्शा चालक के खिलाफ पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के करीब 20 घंटे बाद किशोरी से घटना होने से इनकार किया। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, उसके परिजन के बयान लिए और किशोरी ने बुधवार को मजिस्ट्रेट व महिला अधिकारी को दिए बयान में भी उसके साथ वारदात नहीं होना बताया।
पुलिस ने बताया कि निर्भया स्क्वॉयड टीम को मंगलवार शाम को सेंट्रल पार्क में एक किशोरी अकेली बैठी मिली। पूछताछ करने पर उसने एक ऑटो चालक के खिलाफ बलात्कार करने की जानकारी दी। तब अशोक नगर थाना पुलिस ने पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि सिंधीकैम्प बस अड्डे से 11 सितम्बर को एक ऑटो से हवामहल पहुंची। ऑटो चालक ने एक कमरे पर ले जाकर उससे बलात्कार किया। तब सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने अनुसंधान किया और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से ऑटो चालक को पकड़ा। चालक ने बलात्कार की घटना से इनकार कर दिया। तब हवामहल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। किशोरी ऑटो से उतरते नजर आई और दूसरे ऑटो में बैठकर जलमहल पहुंची और फिर वापस हवामहल आ गई। यहां से एक रिक्शा में बैठकर जाते नजर आई। किशोरी ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ खुद के घर ले जाकर बलात्कार करना बताया। तब माणक चौक थाना क्षेत्र की घटना होने पर यहां रिक्शा चालक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
बाद में घटना होने से इनकार किया
माणक चौक थानाधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि रिक्शा चालक की पहचान कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात करने से इनकार कर दिया। चालक ने बताया कि किशोरी के साथ दो अन्य महिलाएं सांगानेरी गेट तक रिक्शा में गई थी। महिलाएं रिक्शा से उतर गई और किशोरी मोती डूंगरी रोड स्थित एक होटल तक छोडऩे के लिए कहा। होटल के बाहर लेकर पहुंचा तो किशोरी ने किराए के पैसे नहीं होना बताया। फिर चालक के मोबाइल से दिल्ली में सुरेन्द्र नाम के व्यक्ति से फोन पर रुपए मंगाने के लिए बात करवाई। कुछ देर बाद सुरेन्द्र ने मोबाइल बंद कर लिया तो वह चालक किराया लिए बिना ही चला गया। सुरेन्द्र ने बताया कि वह दो दिन पहले बस से दिल्ली जा रहा था, तब बस में किशोरी मिली और उसे भैया बनाकर मोबाइल नंबर ले लिया था। बाद में महिला अधिकारी के समक्ष बयान, मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयानों में किशोरी ने घटना होने से इनकार किया। बुधवार को किशोरी के परिजन भी जयपुर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि गत जुलाई में किशोरी घर से भाग गई थी। तब उसकी गुमशुदगी स्थानीय थाने में दर्ज कराई। लेकिन बाद में वह मिल गई थी। अब उसकी शादी की बात कर रहे थे तो वह बिना बताए घर से निकल गई थी।
Updated on:
14 Sept 2022 10:25 pm
Published on:
14 Sept 2022 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
