जयपुर

रोशनी से जगमग हुआ गुरुधाम, कई स्थानों से पहुंची पदयात्राएं, देशभर से श्रृद्धालु कर रहे है शिरकत

बांदीकुई में अनंत श्री दुर्बलनाथ योगेश्वर महाराज के 131 वें ज्ञानो प्रकाश महोत्सव का आगाज संत दुर्बल नाथ गुरू धाम बांदीकुई में हुआ। महोत्सव को लेकर गुरुधाम सहित सत्संग स्थल तक विशेष रूप से ध्वज पताकाओं से सजावट की गई है।

2 min read
Nov 08, 2022
रोशनी से जगमग हुआ गुरुधाम, कई स्थानों से पहुंची पदयात्राएं, देशभर से श्रृद्धालु कर रहे है शिरकत

जयपुर। बांदीकुई में अनंत श्री दुर्बलनाथ योगेश्वर महाराज के 131 वें ज्ञानो प्रकाश महोत्सव का आगाज संत दुर्बल नाथ गुरू धाम बांदीकुई में हुआ। महोत्सव को लेकर गुरुधाम सहित सत्संग स्थल तक विशेष रूप से ध्वज पताकाओं से सजावट की गई है। वहीं रंग बिरंगी लाइटों से रोशनी की गई है। इससे गुरुधाम जगमग हो रहा है।

महोत्सव में प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर से श्रृद्धालु शिरकत कर रहे है। आश्रम के संत मंगल नाथ ने बताया कि महोत्सव को लेकर सोमवार की श्याम से ही दूर दराज से श्रृद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। महोत्सव में दिल्ली,अलवर,जयपुर, राजगढ, भांकरोटा,झोटवाडा, कानोता, बस्सी,जटवाडा, दौसा, भाण्डारेज, सिकन्दरा, सिकराय, राजपुर, बीगोता, गुढाकटला, कलसाडा, रैणी, टपूकडा, मालाखेडा, बसवा, बडियाल कलां, ढिगारिया भीम, बैजुपाडा, लोटवाडा, बिवाई, टोडाभीम, बालाहेडी, बिचगांव आदि स्थानों से पदयात्राओं का गुरुधाम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पदयात्राओं में श्रृद्धालु नाचते गाते बाबा के जयकारे लगाते पहुंचे। श्रृद्धालुओं ने गुरुधाम पहुंचकर माथा टेका, परिक्रमा लगाई तथा प्रसाद चढाकर मन्नत मांगी। आरती की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या ने भीड़ उमड़ गई। फूल बंगला झांकी सजाई गई। महोत्सव में भानीनाथ महाराज, श्यामादा बग्गड, प्रभाती नाथ पेहल, शोभानाथ बूंटोली, विचार नाथ, ओमनाथ सुलतान पुरी दिल्ली,चंदरनाथ बग्गड, नेकीनाथ सिलपट्टा, हरिनाथ कलसाडा, भूतनाथ, बालकनाथ, शुक्रनाथ ठेंकडा, तुलसीनाथ बीमा पहाडी, मुकेश नाथ कुटी चंदर विहार रोड दिल्ली, मनोहरानांद रामदेवरा, मस्तनाथ महाराज गुडयानी, शोटानाथ ततारपुर, इतवारी गिरी बागरेन, कजोड नाथ राजगढ, देवनाथ बाई राजनोता, पूरण नाथ नांगलहेडी,त्रिवेणी नाथ गडबिणजारी, नमोनाथ अंबाबाडी जयपुर, विजय नाथ नटनी का बारा, जयनाथ महाराज बांदीकुइ्र, लीलानाथ, दयानाथ सालोली, अमर नाथ महाराज बुर्जा, दयाबाई महाराज अरकडा, शांति नाथ नीमकाथाना, नारायणी बाई खूंड, शंकर नाथ दिल्ली, कबूलनाथ बग्गड,सतभैरू चीटा महाराज मालाखेडा सहित अन्य स्थानों से संत महात्मा शिकरत की।


सत्संग में बही भजनों की सरिता,हुआ पार्तिभाओ का सम्मान

महोत्सव के तहत 7 नवम्बर को रात्रि में सत्संग हुआ। सत्संग में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। रात्रि में ही श्री खटीक समाज सेवा समिति कीर्ति नंगला बालाहेडी मोड महवा के तत्वावधान में मेघावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में समाज के कक्षा 10 एवं 12 में 75 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले विभिन्न शैक्षणिक परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Published on:
08 Nov 2022 08:03 am
Also Read
View All

अगली खबर