उत्तर भारत में मौसम साफ होने के साथ ही राजधानी जयपुर समेत राजस्थान में सर्दी के तेवर तेज होने लगे हैं। शेखावाटी के चूरू और सीकर के अलावा राज्य के दूसरे शहरों में रात का पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने लगा है।
जयपुर। उत्तर भारत में मौसम साफ होने के साथ ही राजधानी जयपुर समेत राजस्थान में सर्दी के तेवर तेज होने लगे हैं। शेखावाटी के चूरू और सीकर के अलावा राज्य के दूसरे शहरों में रात का पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने लगा है। सीकर के फतेहपुर में बीती रात 4.8 डिग्री तापमान के साथ सर्द रात रही। मौसम विभाग के मुताबिक बीते चार साल में इस बार शेखावाटी अंचल में तेजी से पारा गि रहा है।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तरी भारत में अगले चार पांच दिन मौसम साफ रहने से अब सर्द हवाएं फिर से मैदानी क्षेत्र में चलने लगेंगी। इससे पंजाब, दिल्ली और हरियाणा के अलावा राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भी दिन-रात के तापमान में गिरावट होगी। शेखावाटी में तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया सकता है। इससे रात में हल्की सर्द हवाएं चलने के साथ सुबह-शाम गलन भरी सर्दी भी पड़ने की संभावना है।
राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चूरू में न्यूनतम तापमान 6.4, उदयपुर का 9.1, जयपुर का 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीती रात कई शहरों में रात में तेज सर्दी रही। आठ ऐसे शहर रहे, जहां रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चूरू, झुंझुनूं, फलौदी, नागौर, बारां, हनुमानगढ़, करौली और माउंट आबू में तेज सर्दी रही। सर्द हवाओं का दौर जारी रहां मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक उत्तरी भारत में कोई नया तंत्र सक्रिय नहीं होगा।