21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंधक बनाकर 7 लाख रुपए लूट के मामले में तीन गिरफ्तार, एक बालअपचारी निरूद्ध

कार व 90 हजार रुपए बरामद

2 min read
Google source verification
photo_6242155982125905197_y.jpg

जयपुर. जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने एक युवक को बंधक बनाकर कार व 7 लाख रुपए लूट लेने के मामले में तीन लुटेरों को गुरुवार शाम को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपितों से लूटी गई कार व 90 हजार रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि मूलत: करौली के नादौती हाल जगतपुरा स्थित कुसुम विहार निवासी अनिकेत मीणा, मूलत: दौसा हाल जगतपुरा स्थित सुमन इंक्लेव निवासी भूपेन्द्र मीणा उर्फ दिनेश व दौसा हाल महारानी फार्म निवासी विशाल कुमार मीणा को गिरफ्तार किया। जबकि एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है। आरोपितों से अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। डीसीपी पचार ने बताया कि बीलवा स्थित शिव नगर निवासी राकेश मीणा ने इस संबंध में 24 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर आरोपितों ने परिवादी से संपर्क किया। परिवादी को सोशल मीडिया के जरिए 21 जनवरी को जवाहर सर्कल स्थित एक कैफे में बुलाया। वहां पर चार लड़के मिले, जिन्होंने जबरन परिवादी को कार में बिठाकर बंधक बना लिया। सुनसाज क्षेत्र में ले गए और बैंक खाते से 7 लाख रुपए निकाल लिए। आरोपितों से लूट के 90 हजार रुपए और वारदात में लूटी गई कार बरामद की है। आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें शिनाख्त परेड के लिए जेल भेज दिया।

नकली घी प्रकरण में वांटेड सोनू गिरफ्तार

जयपुर. करणी विहार थाना पुलिस ने नकली घी बनाने के मामले में वांटेड सोनू कुमार मूलवानी उर्फ सोनू सिंधी को गिरफ्तार किया है। डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि करणी विहार थाना अंतर्गत धावास स्थित अरिहंत वाटिका में 17 अक्टूबर 2022 को नकली घी बनाने की सूचना मिली। पुलिस ने संबंधित अन्य विभागों के साथ मौके पर दबिश दी। घटना स्थल पर दो नामी ब्रांड के नाम से नकली घी बनाने का कारखाना पकड़ा गया। 351 किलो लीटर नकली घी बरामद किया और मौके पर मिले योगेन्द्र कुमार जैन को गिरफ्तार किया। इस प्रकरण के अनुसंधान में सामने आया कि आरोपित योगेन्द्र कुमार जैन के साथ सोनू कुमार मूलवानी भी नकली घी बनाने में शामिल था। पुलिस कार्रवाई के बाद से आरोपित सोनू फरार चल रहा था। मुरलीपुरा स्थित शेखावटी नगर निवासी आरोपित सोनू वर्ष 2013 में चर्चित नकली घी प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका था। मुखबिर की सूचना पर आरोपित सोनू को मुरलीपुरा से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग