20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय जीएसटी विभाग के अधीक्षक व निरीक्षक 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

55 हजार रुपए की डिमांड, 20 हजार रुपए दिए तो अधीक्षक बोला: अभी 5 हजार दो, शेष काम होने के बाद देना  

less than 1 minute read
Google source verification
कम से कम 81 प्रतिशत चेन्नईवासी विटामिन डी की कमी से पीडि़त

कम से कम 81 प्रतिशत चेन्नईवासी विटामिन डी की कमी से पीडि़त

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सीकर टीम ने मंगलवार शाम को केन्द्रीय जीएसटी विभाग के अधीक्षक रामनिवास सिरोवा और निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र स्थित रेंज 13 के अधीक्षक सिरोवा अपने कार्यालय में ही रिश्वत की राशि ली और निरीक्षक शैलेन्द्र कार्यालय में उपस्थित था। परिवादी ने सीकर एसीबी को शिकायत दी, जिसमें बताया कि सिरोवा व शैलेन्द्र ऑनलाइन गारमेंट बिजनेस फर्म का टी.सी.एस. का बकाया 62 हजार रुपए भुगतान करने की बदले 5 हजार रुपए और सीजीएसटी इनपुट का सर्विस टैक्स बकाया करीब 10 लाख रुपए का भुगतान करने के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं। एसीबी के उप अधीक्षक राजेश जांगिड़ ने दोनों आरोपी अधिकारियों का रिश्वत मांगने का सत्यापन किया। सत्यापन में परिवादी से मंगलवार को विश्वकर्मा कार्यालय में रिश्वत की राशि मंगवाई। परिवादी मंगलवार शाम करीब चार बजे अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचा और रिश्वत राशि में से 20 हजार रुपए दिए, लेकिन अधीक्षक ने 5 हजार रुपए रिश्वत राशि ली और शेष राशि काम होने के बाद देने को कहा। कार्यालय के बाहर तैनात एसीबी की टीम ने परिवादी की सूचना पर दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी दोनों अधिकारियों के कार्यालय और अधीक्षक के बैनाड़ में निर्मल विहार स्थित आवास व निरीक्षक के विद्याधर नगर में रेल विहार स्थित आवास पर मंगलवार रात तक सर्च करने में जुटी थी। एसीबी अधिकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को रिश्वत देने की बजाय ब्यूरो में सूचना दें और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करवाएं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग