धौलपुर । जिले के सैंपऊ थाना इलाके के एनएच 123 पर रजौरा खुर्द गांव स्थिति सहरोली मोड़ की पुलिया पर बीती रात करीब 12 बजे वीडियो कोच प्राइवेट बस बेकाबू होकर पुलिया के नीचे पलट गई दुर्घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई चीख पुकार की आवाज सुनकर घरों में सो रहे लोग बाहर निकल कर आ गए घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस एवं निजी वाहनीं से सैंपऊ चिकित्सालय में भर्ती कराया। एक दर्जन सवारियों की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया मध्यप्रदेश के मुरैना शहर से वीडियो कोच प्राइवेट बस सवारियां भरकर जयपुर के लिए रवाना हुई थी। उन्होंने बताया बीती रात थाना इलाके में एनएच 123 पर राजौरा खुर्द गांव के पास तेज रफ्तार में चालक संतुलन खो गया। बेकाबू होकर बस पुलिया में पलट गई। दुर्घटना से मौके पर कोहराम मच गया। सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास घरों में सो रहे लोग जाकर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा सभी घायल सवारियों को सैंपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। एक दर्जन सवारियों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।