जयपुर-रामदेवरा। बीती रात क्षेत्र में आई तेज आंधी की वजह से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। वही संस्कृत स्कूल के पास विद्युत की केबल टूट कर जमीन पर गिर गई। मुख्य बाजार में छाया के लिए लगाए शामियाने के बड़े पर्दे बांस बल्लिया तक तेज हवा की चपेट में आकर जमीन पर गिर गए। तूफानी हवा के साथ आई आंधी ने भीषण गर्मी और उमस से लोगो को राहत दी। आंधी का प्रकोप गुरुवार सुबह भी बना रहा।
पिचोलिया में तार टूटकर गिरा सड़क पर
खराब मौसम के बीच उपखंड क्षेत्र के पिचोलिया में रात पौने 11 बजे एलटी लाइन का तार टूट कर बीच सड़क पर गिर गया। जानकारी के मुताबिक तेज तूफानी हवाओं के संग शाम से ही क्षेत्र में हो रही तेज तूफानी बरसात के बीच पिचोलिया में पुष्कर रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के सामने एलटी लाइन का तार टूटकर बीच सड़क पर गिर गया। तार टूट कर गिरने की सूचना पर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डिस्कॉम कर्मियों को दी।