जयपुर। प्रदेश में इस बार मार्च से अब तक हो रही बेमौसमी बारिश ने गर्मी के तीखे तेवर नरम कर दिए हैं। दूसरी तरफ जून में भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 4 जून को प्रदेश के कई जिलों में जबरदस्त ओलावृष्टि की आशंका है। वहीं दूसरी तरफ जुलाई में प्रदेश में दस्तक देने वाला दक्षिण पश्चिमी मानसून भी प्रदेश में जमकर मेहरबान रहने वाला है।
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आगामी 10 से 15 जून तक मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है। अभी तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में बेमौसमी बारिश का दौर लगातार बना रहा है। वहीं मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू होने पर इस बार आसमान से बरसने वाले अंगारों पर ब्रेक लगना तय माना जा रहा है। ऐसे में इस बार प्रदेशवासियों को सूर्यदेव के प्रकोप से बड़ी राहत मिलना तय है।
नौतपा नहीं तपा, आज हो रहा खत्म
बीते 25 मई से शुरू हुआ नौतपा इस बार प्रदेश में बेअसर रहा। आज नौतपा खत्म हो रहा है लेकिन पारे का मिजाज बेमौसमी बारिश के आगे पस्त रहा है। बीते माह करीब 10 दिन के अलावा बात करें तो इस बार प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम बना रहा है। रात के तापमान में भी कोई खास बढ़ोतरी इस बार गर्मी के पीक सीजन में दर्ज नहीं हो सकी है।
ऐसे में अब आगामी दिनों में शुरू होने वाली मानसून पूर्व बारिश के दौर से भी पारे की रफ्तार सुस्त रहने की संभावना है।
बेमौसमी बारिश बनेगी मददगार
मौसम साइकल में हुए बदलाव के चलते इस बार प्रदेश में मानसून की एंट्री जून अंत तक या जुलाई के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। प्रदेश में हो रही बेमौसमी बारिश से आगामी दक्षिण पश्चिमी मानसून प्रभावित होने की आशंका बन रही थी। लेकिन बारिश से सॉइल मॉइश्चर बने रहने पर बेमौसमी बारिश का भी मानसून की सक्रियता पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। ऐसे में इस बार जुलाई से अक्टूबर माह तक प्रदेशभर में मानसूनी मेघ झमाझम बरसेंगे।
6 जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र ने आज प्रदेश में राजधानी जयपुर समेत 6 जिलों में 40-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते अगले दो तीन दिन बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।