जयपुर. राजधानी में एक घर में घुसे चोर पालतु कुत्ते के भौंकने पर भाग छूटे तो दूसरी जगह बार-बार चोरी से परेशान परिवार रातभर जागकर कर रहा था रखवाली। चोर के आने पर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। गौरतलबर है कि राजधानी में लगातार चोरियां बढ़ रही है। अब लोग खुद भी सतर्क हो रहे हैं।
पहली मंजिल के तोड़ लिए ताले, दूसरी मंजिल पर कुत्ता भौंकने लगा
मालवीय नगर स्थित प्रधान मार्ग निवासी मोहन ङ्क्षसह के घर में 17 अगस्त को पत्नी के साथ गांव गए थे। चोर 23 अगस्त की रात रात को मुख्य गेट और पहली मंजिल पर बने कमरे के ताले तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने एक कमरे में से दो विदेशी घड़ी चोरी की और दूसरे कमरे का ताला तोड़ रहे थे, तभी दूसरी मंजिल पर सो रहा पालतु कुत्ता आहट सुनकर जोर-जोर से भौंकने लगा। वहां पर ही सो रही मोहन सिंह की बेटी कुत्ते के भौंकने पर जाग गई और चोरों का पता चलने पर शौर मचाया। पकड़े जाने के डर से चार भाग गए। मोहन सिंह की पत्नी ने 29 अगस्त को गांव से लौटने पर मालवीय नगर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया। मोहन सिंह ने बताया कि उनके डॉगी के भौंकने के कारण चोर घर के अन्य कमरों को नहीं खंगाल पाए और डॉगी के कारण अन्य कीमती सामान बच गया।
चोर को टोका तो ईंट फेंककर किया हमला
प्रताप नगर निवासी विकास सैनी ने स्थानीय थाने में रंगे हाथ पकड़े गए चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, जिसमें बताया कि घर के नजदीक उनका दूसरे मकान का निर्माण चल रहा है। यहां से चोर आए दिन लोहा व अन्य सामान चुराकर ले जा रहे थे। आस-पास के लोगों ने बताया कि देर रात को कोई आकर सामान चुरा ले जाता है। इस पर निर्माणाधीन मकान में जागकर रखवाली कर रहे थे। 29 अगस्त की तड़के एक व्यक्ति वहां पर आया और कीमती सामान चोरी करने लगा। तभी उसे टोका तो उसने ईंट फेंककर हमला किया और भागने लगा। आरोपी को रंगे हाथ मौके पर ही पकड़ लिया। तब उसने जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। आरोपी ने खुद का नाम राजेन्द्र ङ्क्षसह और मध्यप्रदेश निवासी बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।