21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राहुल गांधी जयपुर पहुंचे, निशाने पर रहेंगे विरोधी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव से पहले 'रिचार्ज' करेंगे। दोनों नेता यहां मानसरोवर में बनने जा रहे प्रदेश कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा गांधी भवन' की आधारशिला रखेंगे

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Sep 23, 2023

जयपुर।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव से पहले ‘रिचार्ज’ करेंगे। दोनों नेता यहां मानसरोवर में बनने जा रहे प्रदेश कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा गांधी भवन’ की आधारशिला रखेंगे और फिर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। खरगे और राहुल का मौजूदा दौरा चुनावी मोड में आई पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।

सुबह-सुबह पहुंचे जयपुर, हुआ गर्मजोशी से स्वागत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह-सुबह करीब साढ़े 5 बजे ही जयपुर पहुंच गए। स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन गौरव गोगोई भी राहुल के साथ जयपुर पहुंचे। उनके जयपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस के सभी सीनियर नेताओं की मौजूदगी रही। सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा तीनों सह प्रभारियों और अन्य पदाधिकारियों ने सूत की माला देकर राहुल का गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां से राहुल और अन्य नेताओं का काफिला सीधे एक होटल की ओर रवाना हुआ।

‘फ्रंट सीट’ पर राहुल गांधी
बात चाहे चुनावी मैदान की हो या कार में सवारी की, राहुल गांधी अब भी फ्रंट सीट पर ही हैं। दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ। एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना होने के दौरान राहुल गांधी पहले एक कार की पिछली सीट पर बैठ गए। इस बीच उनके साथ सीएम गहलोत समेत अन्य नेता भी बैठने लगे। व्यवस्था बैठ नहीं रही थी तो राहुल पिछले सीट से उतरकर फ्रंट सीट पर जाकर बैठ गए। फिर पीछे की सीट पर सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी रंधावा और पीसीसी चीफ डोटासरा बैठे।