जयपुर। शहर में कई स्थानों पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है। इनमें से इकोलोजिकल जोन भी शामिल है। जेडीए के जोन-10 में निजी खातेदारी की 10 बीघा कृषि भूमि पर नई अवैध कॉलोनी बसाने के साथ जोन-12 में निजी खातेदारी की 11 बीघा कृषि भूमि पर 3 अवैध कॉलोनियों बसाने पर जेडीए ने बुलडोजर चलाया। जेडीए ने इस कॉलोनियों में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जोन-10-ए के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में जामडोली में 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए ‘विनायक एनक्लेव‘ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। इसके लिए मौका पाकर रातों-रात ग्रैवल-मिट्टी की सड़कें, बाउण्ड्रीवाल, मुड्डियां व अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए, सूचना पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से निर्माणों को ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
जेडीए ने जोन-12 में कालवाड़ रोड़ के पास गोविन्द विहार कॉलोनी प्रेम हॉस्पिटल के पीछे जिला जयपुर में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर ‘शंकर विहार‘ नाम से अवैध कॉलोनी बसाने पर कार्रवाई की। यहां डाली गई ग्रैवल-मिट्टी की सड़कें के अलावा अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। सरना चोड़ मीणों की ढ़ाणी में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘कोमल नगर’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी, वहीं पिंडोलाई में 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर पर भी ‘स्वपन लोक-प्रथम’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी, इस पर जेडीए ने कार्रवाई कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया।