20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जेडीए ने अवैध निर्माणों पर चलाया बुलडोजर

शहर में कई स्थानों पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है। इनमें से इकोलोजिकल जोन भी शामिल है।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Oct 12, 2023

जयपुर। शहर में कई स्थानों पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है। इनमें से इकोलोजिकल जोन भी शामिल है। जेडीए के जोन-10 में निजी खातेदारी की 10 बीघा कृषि भूमि पर नई अवैध कॉलोनी बसाने के साथ जोन-12 में निजी खातेदारी की 11 बीघा कृषि भूमि पर 3 अवैध कॉलोनियों बसाने पर जेडीए ने बुलडोजर चलाया। जेडीए ने इस कॉलोनियों में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जोन-10-ए के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में जामडोली में 10 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए ‘विनायक एनक्लेव‘ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। इसके लिए मौका पाकर रातों-रात ग्रैवल-मिट्टी की सड़कें, बाउण्ड्रीवाल, मुड्डियां व अन्य अवैध निर्माण कर लिए गए, सूचना पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से निर्माणों को ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

जेडीए ने जोन-12 में कालवाड़ रोड़ के पास गोविन्द विहार कॉलोनी प्रेम हॉस्पिटल के पीछे जिला जयपुर में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर ‘शंकर विहार‘ नाम से अवैध कॉलोनी बसाने पर कार्रवाई की। यहां डाली गई ग्रैवल-मिट्टी की सड़कें के अलावा अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। सरना चोड़ मीणों की ढ़ाणी में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ‘कोमल नगर’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी, वहीं पिंडोलाई में 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर पर भी ‘स्वपन लोक-प्रथम’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी, इस पर जेडीए ने कार्रवाई कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़