जयपुर-रामदेवरा। कस्बे में सुबह से घने बादल छाए हुए है। बादलों की घटाघोप के बीच ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने से सर्दी का असर बढ़ गया है। आमजन गर्म कपड़े पहनने हुए दैनिक कार्यों को कर रहे है। सुबह 9 बजे से लगातार रुक रुककर हो रही बूंदाबांदी से क्षेत्र की सड़के पानी से भीगी हुई तर है।क्षेत्र में हल्की बरसात और सर्दी से सुहावने हुए मौसम के बीच गर्मा गर्म नमकीन मिर्चीबडा, कचौरी का लोग जमकर लुफ्त उठा रहे है।
सुमेरपुर में बूंदाबांदी का दौर शुरू, शीतल हवाओं से बदला मौसम
जानकारी के अनुसार सुमेरपुर में रविवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदली। शीतल हवाओं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। रविवार सुबह से ही धूप नहीं खिलने से मौसम में ठंडक बढ़ गई। सुमेरपुर शहर समेत उपखंड क्षेत्र में दोपहर सवा एक बजे से बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। समाचार लिखे जाने तक बूंदाबांदी जारी रही।