
जयपुर. झालाना बाइपास के पास खटीकों का मोहल्ला में सुमन व उसके दो बच्चों की हत्या करने वाला आरोपी शिव प्रताप तोमर वारदात के बाद जयपुर में छिपना चाहता था। जयपुर में छिपने का ठिकाना नहीं मिला तो उत्तर प्रदेश भाग गया था। थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि न्यायालय ने आरोपी शिव प्रताप को छह दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें बताया कि वारदात के बाद वह अपेक्स सर्कल की तरफ भागकर पहुंचा, वहां से सत्कार शॉपिंग सेंटर और फिर जगतपुरा चला गया। छिपने का ठिकाना नहीं मिला तो जगतपुरा से मालवीय नगर होते हुए सिंधी कैम्प पहुंचा और वहां से उत्तर प्रदेश चला गया। आरोपी ने उत्तर प्रदेश में गोवर्धनजी व वृंदावन में जाना बताया है, जिसकी भी तस्दीक की जाएगी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर खुद की फोटो अपलोड करने के साथ बदला लेने की बात लिखी थी। गौरतलब है कि दो माह पहले हुए झगड़े के बाद आरोपी शिव प्रताप ने पड़ोसी सुमन उसके बेटे जिव्यांश व हव्यांश की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने मध्यप्रदेश से पिस्टल खरीदना बताया था, जिसकी भी पुलिस तस्दीक कर रही है। गौरतलब है कि वारदात के बाद आरोपी उत्तर प्रदेश पहुंच गया। आरोपी ने भागने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो अपलोड कर पुलिस को चुनौती दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी का अकाउंट उत्तर प्रदेश में इंटरनेट लेकर ऑपरेट किया है।
Published on:
03 Dec 2023 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
