21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल, पर्स, चेन लूट के चालानशुदा व वांटेड 1158 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश, 396 गिरफ्तार

जयपुर कमिश्नरेट की कार्रवाई, 31 एफआइआर भी दर्ज की  

less than 1 minute read
Google source verification
crime_news_indore.jpg

पुलिस कमिश्नरेट ने मोबाइल, पर्स व चेन लूट के चालानशुदा व वांटेड चल रहे 1158 बदमाशों के ठिकानों पर रविवार सुबह एक साथ दबिश दी। कार्रवाई में कुल 396 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 289 को शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई की निगरानी और चारों जिलों के डीसीपी के नेतृत्व में 3 हजार पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कैलाश बिश्नोई ने बताया कि शहर में लगातार स्नैचिंग के मामले सामने आ रहे हैं। इनको देखते हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाशों से अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

किस जिले कितने पकड़े

डीसीपी पूर्व के क्षेत्र में बदमाशों के 400 ठिकानों पर दबिश दी गई। कार्रवाई में 109 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार डीसीपी पश्चिम के क्षेत्र में 186 स्थानों पद दबिश देकर 126 को गिरफ्तार किया। डीसीपी उत्तर के क्षेत्र में 394 स्थानों पर दबिश देकर 109 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जबकि डीसीपी दक्षिण के क्षेत्र में 178 स्थानों पर दबिश देकर 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि जयपुर कमिश्नरेट पुलिस समय-समय पर अलग-अलग वारदात में वांटेड बदमाश और चालानशुदा बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई करती रहती है। ताकि बदमाशों पर निगरानी रखी जा सके और वारदात पर अंकुश लगाया जा सके।


यह दर्ज किए मामले


आबकारी अधिनियम में - 21
एनडीपीएस एक्ट में - एक
आम्र्स एक्ट में - एक
अन्य एक्ट में 7