12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘केदारनाथ’ में सुशांत सिंह राजपूत को इंट्रोड्यूस करेगा पिंकसिटी का यह एक्टर

होमटाउन आए एक्टर बासु सोनी ने शेयर की अपने कॅरियर की जर्नी, वेब सीरीज 'माधुरी टॉकीज' में आएंगे नजर

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Aug 27, 2018

Jaipur

Basu soni

जयपुर. एक्टर बासु सोनी इन दिनों होमटाउन जयपुर में हैं। वे यहां परिवार के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट करने आए हुए हैं। बासु अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित हैं। इनमें से एक प्रोजेक्ट है सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान अभिनीत फिल्म 'केदारनाथ'। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही 'केदारनाथ' सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में बासु का भी अहम रोल है।
इस फिल्म के बारे में बासु का कहना है, 'इसमें मैं गुड्डू का कैरेक्टर निभा रहा हूं, जो सुशांत सिंह राजपूत के किरदार को इंट्रोड्यूस करता है। इसके लिए मैंने 15 दिन की शूटिंग केदारनाथ की लोकेशन पर की थी। हालांकि वहां शुरुआती दिनों में तो मेरी सुशांत से ज्यादा बात नहीं हो पाई, लेकिन जब वे एक्टिंग के टॉपिक पर डिस्कस कर रहे थे, तब मैं भी उस डिस्कशन का हिस्सा बन गया। सुशांत के रूम में तकरीबन पौने चार घंटे तक यह बातचीत चली। सुशांत बतौर एक्टर काफी सेंसिबल हैं, उन्हें पता है कि कब क्या करना बेहतर होता है।'

तीसरे चांस में मिली एनएसडी में जगह
बकौल बासु, 'मेरी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत थिएटर से हुई। जयपुर में रंगमंच निर्देशक साबिर खान के साथ लगभग 6 साल तक थिएटर किया और रंगकर्म व अभिनय के बारे में ज्यादा से ज्यादा नॉलेज हासिल की। इसके बाद एनएसडी के लिए ट्राई किया। पहली बार तो जल्दबाजी के कारण सलेक्शन नहीं हो पाया, लेकिन तीसरे चांस में एनएसडी में जगह मिल गई। इसके बाद एक साल रेपेटरी से जुड़ गया और उसके बाद मुम्बई का रुख किया। जिस तरह एनएसडी में एक्टिंग की बारीकियां सीखने को मिली, उसी तरह मुम्बई की जर्नी भी लर्निंग वाली ही रही।पहली फिल्म 'खजूर पे अटके' थी, जिसमें सीनियर एक्टर्स के साथ काम करना यादगार रहा।'

नवाज के साथ 'फोटोग्राफ'
बासु अब वेब सीरीज 'माधुरी टॉकीज' में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग बनारस में हुई है। यह लव स्टोरी बेस्ड है, जिसमें उनका अतरंगी किरदार दर्शकों को देखने को मिलेगा। इसके अलावा बासु 'द लंचबॉक्स' फेम निर्देशक रितेश बत्रा की फिल्म 'फोटोग्राफ' भी कर रहे हैं, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं। बकौल बासु, इसमें मैं सान्या मल्होत्रा के कजिन का किरदार निभा रहा हूं।