जयपुर. जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने के विरोध में एबीवीपी ने शनिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता दोपहर एक बजे यूनिवर्सिटी के गेट पर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी गेट से बाहर आने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए। ऐसे में कार्यकर्ताओं ने गेट पर चढ़कर नारे लगाए।
प्रांत मंत्री शौर्य जैमन ने बताया कि सरकार की ओर से मजबूत पैरवी नहीं की गई, इससे कारण बम ब्लास्ट के आरोपी बरी हो गए। देव पलसानिया ने कहा कि सरकार तुष्टीकरण व संवेदनशील मामलों में वोट बैंक की राजनीति कर रही है। जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिलेगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा। इकाई मंत्री रोहित मीणा, विष्णु मीणा, किरोड़ी सैनी, भारतभूषण ने संबोधित किया।