13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्यूचर में सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री का हब बन सकता है जयपुर

जयपुर सिटीजन फोरम की ओर से जेसीएफ फेस्टिवल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Ravi Sharma

Aug 19, 2023

ns7.jpg

जयपुर. आईटी सेक्टर में जयपुर बहुत तेजी से ग्रोथ कर रहा है। आने वाले समय में जयपुर सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री का हब बन सकता है, क्योंकि यहां टैलेंट की कमी नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण है जयपुर में भविष्य के लिए अच्छे संसाधन मौजूद है। यह बात इंफोसिस के संस्थापक और पद्मश्री एन.आर. नारायण मूर्ति ने कही। मौका था जयपुर सिटीजन फोरम की ओर से जेसीएफ फेस्टिवल के दूसरे दिन शुक्रवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित टॉक शो का। टॉक शो का विषय भारतीय अर्थव्यवस्था, सूचना प्रौद्योगिकी और रिफॉर्म्स था।

बिना पैसों के मिलती है खुशी: नारायण मूर्ति

कार्यक्रम में मूर्ति ने कहा कि बिना पैसों के खुशी मिलती है। इसके लिए अच्छा संगीत सुने, अच्छी किताबे पढ़े और अच्छे दोस्त बनाए। उन्होंने बताया कि उनके पास 12 से 13 हजार फिजिकल और 2500 किताबें ऑनलाइन है। अच्छे बिजनेसमैन के लिए विल पावर, डिरमिनेशन और सेलिंग बहूत जरूरी है। हार्डवर्क के साथ स्मार्टली भी करना बहुत जरूरी है क्योंकि समय कीमती है।

अपनी जगह खुद ढूंढनी होगी

कार्यक्रम में चंद्र पी गुरनानी ने कहा कि हर क्षेत्र में अपने लायक जगह आपको खुद ढूंढनी होगी। उन्होंने कहा सेल्समैन और बिजनेसमैन से ही देश की आर्थिक ग्रोथ होती है। सबसे कठिन जॉब सेल्समैन की होती है। राजनेता, कॉरपरेट , ब्यूरोक्रेसी तीनों एक साथ काम करेंगे तो इंडिया जरूर ग्रोथ करेगा। मेरा मानना है कि अपने काम से दूसरों की जिंदगी कठिन न बनाए। अपनी आंखे खुली रखकर सपने देखे और हमेशा अपने सपनों को अंजाम तक पहुंचाएं। जेसीएफ चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि लोगों और खासकर युवाओं को कला एंव संस्कृति और विरासत से जोड़ने और जयपुर को सांस्कृतिक हब बनाने के साथ ही अंगदान की मुहिम से जोड़ने के लिए जेसीएफ का आयोजन किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग