जयपुर। मानसरोवर और प्रताप नगर स्थित चौपाटी में 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के ग्रुप को एक रुपया देकर एंट्री मिल सकेगी। सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक प्रवेश देने का प्रावधान संचालन एवं संधारण की समीक्षा में यह निर्णय लिया गया।
आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि स्कूलों की ओर से इस तरह की डिमांड आ रही थी। इसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। ग्रुप को पहले से आने की सूचना भी देनी होगी। बच्चों के लिए जल्द ही चौपाटी परिसर में किड्स एरेना भी विकसित किया जाएगा। यहां खेल और मनोरंजन की सुविधाएं मिलेंगी। ग्रुप में कम से कम 20 छात्र-छात्राएं होना आवश्यक है। अभी चौपाटी का प्रवेश शुल्क 10 रुपए है।
उन्होंने अधिकारियों को चौपाटियों का निरंतर निरीक्षण करने व आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में वित्तीय सलाहकार संजय शर्मा, मुख्य संपदा अधिकारी दीपाली भगोतिया, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, उप आवासन आयुक्त केसी ढाका मौजूद रहे।