
सर मिर्जा इस्माइल ने दिया जयपुर को आधुनिक रूप
सर मिर्जा इस्माइल ने दिया जयपुर को आधुनिक रूप
— जयपुर का 294वां स्थापना दिवस
जयपुर। विश्वविरासत जयपुर शहर अपना 294वां स्थापना दिवस (Jaipur Foundation Day) मना रहा है। जयपुर शहर की स्थापना 1727 में महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय (Sawai Jai Singh II) ने की। इसके बाद 1875 में सवाई रामसिंह (Sawai Ram Singh) ने शहर का गुलाबी रंग करवाया। 1942 में महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय और तत्कालीन प्राइमिनिस्टर सर मिर्जा इस्माइल (Sir Mirza Ismail) ने जयपुर को आधुनिक रूप दिया। 1942 में बाजारों के टीनशेड हटाकर बरामदें बनवाए गए और बाजारों को एकरूपता दी गई। समय के साथ शहर करवट भी लेता गया, आजादी बाद शहर का विस्तार होता गया।
अब जयपुर परकोटे के बाहर भी फैलता गया, विकास होता गया। 5 फरवरी 2020 को जयपुर विश्व धरोहर शहर बना। यूनेस्को महानिदेशक ऑड्रे अजोले ने वल्र्ड हेरिटेज सिटी का प्रमाण पत्र दिया। 23 सितंबर 2020 को जयपुर को भूमिगत मेट्रो की सौगात भी मिल गई। वहीं जयपुर में हेरिटेज नगर निगम और जयपुर ग्रेटर नगर निगम बने। 10 नवंबर 2020 को शहर को दो महापौर मिली। शहर 250 वार्डों में बंट गया। शहर परकोटे से बाहर निकलकर चारोंओर करीब 30 से 50 किलोमीटर के दायरे में फैल गया है।
जयपुर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सियाशरण लश्करी ने बताया कि जयपुर एक ऐसा शहर है, जिसे बसाया तो सवाई जयसिंह द्वितीय ने था, लेकिन जयपुर शहर की बसावट की कल्पना 150 साल पहले ही मिर्जा राजा मानसिंह प्रथम ने कर ली थी। नवग्रहों के अनुरूप यहां नौ चौकड़ियां बसाई गई है। अष्टसिद्धि व नौ निधि को साकार करने के लिए दो चौकड़ियों को मिलाकर चौकड़ी सरद बनाई गई।
Published on:
18 Nov 2021 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
