
जयपुर। शास्त्री नगर में बाइक सवार युवक को पिस्तौल दिखा और चाकू से हमला कर 20.50 लाख रुपए लूट ले जाने के मामले की साजिश पीडि़त ने खुद रची थी। पीडि़त ने परिचित हिस्ट्रीशीटर साथी के साथ मिलकर यह साजिश रची और खुद पर चाकू से हमला भी करवाया, ताकि किसी को शक नहीं हो।
एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि मूलत: बीकानेर हाल अंबाबाड़ी स्थित विवेकानंद कॉलोनी निवासी भरत पारीक को गिरफ्तार किया है। लूट के संबंध में आरापी भरत के बीकानेर निवासी जीजा देवकरण शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि भरत को 2 सितम्बर को 20.50 लाख रुपए देकर नाहरगढ़ रोड परिचित अखिल को देने भेजे थे। सुभाष नगर में बाइक पर आए दो अनजान व्यक्तियों ने उसका रास्ता रोक लिया। दोनों लोगों ने पिस्तौल दिखाकर डराया और चाकू से भरत पर हमला कर रुपए रखा बैग लूट ले गए।
पड़ताल में सामने आया कि भरत ने सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर आबिद उर्फ मुखरी से संपर्क किया और पचास-पचास फीसदी रकम बांटकर लूट की साजिश रची। लूट की रकम आबिद लेकर भाग गया, जिसकी तलाश जारी है।
Published on:
07 Sept 2021 08:09 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
