
कोई प्यार तो कोई पढ़ाई से आया तनाव में, जानलेवा टेंशन ने एक ही दिन में ले ली चार जान
जयपुर। एक दिन चार सुसाइड, कारण तनाव। बात हो रही है राजस्थान की। जहां चार लोगों ने तनाव के चलते मौत को गले लगा लिया। इन चार मृतकों में दो तो छात्र थे। जो जयपुर में सीए और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। वहीं सीकर के लक्ष्मणगढ़ में चाची-भतीजे ने प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड कर लिया।
चाची-भतीजे ने कुएं में कूदकर दी जान
सीकर, लक्ष्मणगढ़ के बलारां थाना इलाके में शनिवार सुबह एक गर्भवती महिला ने अपने प्रेमी युवक के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि मृतक पूजा उर्फ लक्ष्मी तथा युवक सुरेन्द्र है। दोनों दूर के रिश्ते में चाची—भतीजे थे। मृतक पूजा सात माह की गर्भवती थी। उसके पहले से दो साल की बेटी है। पूजा का पति रामस्वरूप विदेश में नौकरी करता है। पुलिस के अनुसार मृतक पूजा तथा उसके रिश्ते में जेठ लगने वाले हरिराम के लड़के सुरेंन्द्र के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
मेडिकल छात्र ने फंदा लगाया
जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने हॉस्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र था। मृतक छात्र छात्र अमन (22) पुत्र प्रीतम सिंह शिमला, हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। वह यहां मेडिकल कॉलेज के कोठारी हॉस्टल में रहता था। अमन के साथियों ने पुलिस को बताया कि उसे रात साढ़े दस बजे तक देखा था, वह कमरे में अकेला था। सुबह कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके मोबाइल पर कॉल किया। मोबाइल रिसीव नहीं करने पर गेट खटखटाया, उसका भी जवाब नहीं दिया। साथियों ने खिड़की से देखा तो वह बेडशीट से बने फंदे से झूलता दिखा।
बी.कॉम छात्र ने मॉल के थर्ड फ्लोर से लगाई छलांग
जयपुर के झोटवाड़ा स्थित ट्राइटन मॉल में एक छात्र मनोज कुमार (22) थर्ड फ्लोर से कूद गया। बेसमेंट के फर्श पर गिरने से छात्र का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रोहित बी.कॉम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के साथ सीए की तैयारी भी कर रहा था। मृतक के चाचा प्रदीप ने बताया कि ढाई माह से रोहित तनाव में था। उन्होंने आशंका जताई कि पढ़ाई को लेकर वह तनाव में था। शनिवार सुबह घर से निकला, तब मोबाइल साथ नहीं ले गया।
Published on:
09 Jul 2022 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
