
ऑनलाइन गेम PUBG में दोस्ती, जयपुर पहुंचा प्रेमी, युवती को होटल बुला बनाया वीडियो, कर दिया बर्बाद
जयपुर। ऑनलाइन गेम PUBG खेलते—खेलते जयपुर की युवती से हरियाणा के युवक ने दोस्ती कर अपने जाल में फंसा लिया। युवक युवती से मिलने जयपुर भी आ गया और यहां एक होटल में युवती को बुलाकर उसका वीडियो बना दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करने लगा। अंत में युवती ने परेशान होकर बजाज नगर थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार उसकी करीब चार साल पहले ऑनलाइन गेम PUBG खेलने के दौरान कैथल हरियाणा निवासी शुभम दुहान से जान पहचान हुई थी। इस दौरान युवक ने युवती के मोबाइल नंबर भी ले लिए। जिस पर दोनों में बातचीत होने लगी।
पीडि़ता का आरोप है आरोपी शुभम उससे एक बार हरियाणा से जयपुर मिलने आया। युवक ने पीड़िता को अपनी बातों में फंसा कर होटल बुलाया। जहां उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया। आरोपी ने इसका वीडियो भी बना लिया। पीडि़ता ने विरोध किया तो शुभम ने शादी का झांसा दिया। आरोपी इसके बाद दो साल तक पीड़िता का देहशोषण करता आ रहा है। वह उसे अलग—अलग होटलों में बुलाने लगा। बाद में अब शादी से इंकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
08 Aug 2023 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
