
जेडीए लगाएगा बगरू के पास छितरोली में 10 मेगावॉट का सोलर पावर प्लांट
— पर्यावरण संरक्षण के साथ मितव्ययीता के लिए जेडीए उठा रहा कदम
— बिल्ड ऑवन्ड एण्ड ऑपरेटड मोड पर लगाया जाएगा सोलर पावर प्लांट
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की ओर से बगरू के पास छितरोली में 10 मेगावाट का एक सोलर पावर प्लांट (Solar power plant) लगाया जाएगा। यह सोलर पावर प्लांट बिल्ड ऑवन्ड एण्ड ऑपरेटड मोड पर लगाया जाएगा। इस प्लांट के स्थापित होने पर जेडीए को लगभग 9 करोड रूपए सालाना बिजली के बिलों में औसत बचत होगी। जिसके लिए सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट नियुक्त किया गया है, जिनकी ओर से निविदा आमंत्रित की गई है।
जेडीसी टी.रविकांत ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट का द्रव्यवती नदी परियोजना, जवाहर सर्किल, सेंट्रल पार्क, रामनिवास बाग, रलावता, गजाधरपुरा तथा विभिन्न पार्को आदि में भारी विद्युत उपयोग हो रहा है। इस कार्य में आ रही बिजली की जगह रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन कर बचत करने की दृष्टि से बगरू के समीप छितरोली में 10 मेगावाट का एक सोलर पावर प्लांट बिल्ड ऑवन्ड एण्ड ऑपरेटड मोड पर लगाया जाएगा। इस प्लांट के स्थापित होने पर जेडीए को 9 करोड रूपए सालाना बिजली के बिलों में औसत बचत होगी।
जेडीसी रविकान्त ने बताया कि हाल ही में जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से गत एक वर्ष में जविप्रा भवनों में रूफटॉप 366 किलोवॉट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित कर सौर उर्जा उत्पादित की जा रही है, जिससे भवन के बिजली बिल में लगभग 30 प्रतिशत कमी आयी है। भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल के माध्यम से बीप (बिल्डिंग एनर्जी एफिसिऐंन्सी प्रोग्राम) कार्यक्रम के तहत प्राधिकरण भवन में विभिन्न विद्युत उपकरणों को एनर्जी एफिसिएन्ट उपकरणों में बदला गया है।
Published on:
02 Jul 2020 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
