8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jaipur: मिनरल वॉटर की आड में खोद दी सुरंग, पुलिस ने किया डीजल चोरी के मामले का भंडाफोड़

Jaipur News: पुलिस ने मौके से एक पिकअप गाड़ी भी ज़ब्त की है, जिसका उपयोग डीज़ल के परिवहन में किया जा रहा था।

वाटर प्लांट की आड में चल रहा था डीजल निकालने का खेल, बनाई सुरंग, फोटो - पत्रिका

Jaipur Diesel Theft News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने ज़मीन के नीचे सुरंग बनाकर HPCL (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) की पाइपलाइन से डीज़ल चोरी का संगठित नेटवर्क तैयार कर रखा था। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के भांकरोटा थाना पुलिस ने इस पूरे मामले का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि मास्टरमाइंड श्रवण फिलहाल फरार है।

पुलिस को यह कार्रवाई HPCL अधिकारियों से सूचना मिलने के बाद करनी पड़ी। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम ने बगरू इलाके में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए एक मकान पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने देखा कि मकान के अंदर से करीब 20 से 25 फीट लंबी सुरंग खुदी हुई है, जो सीधे HPCL की मुख्य पाइपलाइन तक जा रही है।
जांच में पता चला कि पाइपलाइन को बारीकी से लीकेज कर उस पर पाइप जोड़कर डीज़ल निकाला जा रहा था। यह डीज़ल चोरी करके खुले बाज़ार में सस्ते दामों पर बेचा जा रहा था। पुलिस ने मौके से एक पिकअप गाड़ी भी ज़ब्त की है, जिसका उपयोग डीज़ल के परिवहन में किया जा रहा था।

भांकरोटा थाना अधिकारी मोतीलाल के अनुसार, यह मकान करीब डेढ़ महीने पहले आरोपी श्रवण द्वारा किराए पर लिया गया था। बाहरी दुनिया को धोखा देने के लिए घर में पानी की बोतलों का स्टोरेज दिखाया गया था। जबकि घर के भीतर चल रहा था हाईटेक डीज़ल चोरी का खेल। गिरफ्त में आए आरोपी राजेश से पुलिस पूछताछ कर रही है और फरार चल रहे मास्टरमाइंड श्रवण की तलाश तेज़ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, श्रवण इससे पहले भी डीज़ल चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है और इस बार उसने पूरी प्लानिंग के साथ यह ऑपरेशन शुरू किया था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस गिरोह से जुड़े और लोग तो शहर में सक्रिय नहीं हैं।