
Jaipur Discom बारिश... विद्युत तंत्र फेल, ... और 5 घंटे बिजली गुल
Jaipur Discom बारिश... विद्युत तंत्र फेल, ... और 5 घंटे बिजली गुल
— मालवीय नगर क्षेत्र में पेड़ गिरे, बिजली लाइन टूटी
जयपुर। शहर में शनिवार को तेज हवा के साथ आई बारिश ने जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) के साथ जेडीए व नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। जगह—जगह पानी भर गया, सड़के दरिया बन गई। शहर में कई जगहों पर विद्युत तंत्र फेल (electrical system failed) हो गया, कुछ जगहों पर 4 से 5 घंटे तक बिजली गुल रही। Electrical System Jaipur कुछ क्षेत्रों में रोड लाइट रात तक बंद रही। बिजली आपूर्ति शुरू करने में अभियंताओं को पसीना आ गया।
बारिश के दौरान सबसे अधिक मालवीय नगर क्षेत्र प्रभावित हुआ। क्षेत्र में 4 जगह पेड़ गिर गए। इससे पोल धंसने और 11 केवी की विद्युत लाइन टूट गई। मॉडल टाउन, जगतपुरा फ्लाईओवर के पास के साथ ही क्षेत्र की कई कॉलोनियों में 5 घंटे तक बिजली बाधित रही। लोग परेशान होते रहे। जयपुर डिस्कॉम के इंजीनियर देरी से मौके पर पहुंचे, जिसके चलते क्षेत्र में समय पर लाइट आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई। वहीं प्रतापनगर, सांगानेर क्षेत्र में भी कई कॉलोनियों में लाइट गुल हो गई। देर शाम तक 500 से अधिक शिकायतें पेडिंग रही। गुर्जर की थड़ी इलाके में बिजली लाइन पर होर्डिंग गिरने से ट्रिपिंग हुई, इससे क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित रही। रामनिवास बाग में रोड लाइट का पोल गिरने से हादसा होते-होते बचा। पृथ्वीराज नगर, मांग्यावास क्षेत्र में काफी देर तक बिजली सप्लाई शुरू नहीं होने से लोग परेशान होते रहे। सीकर रोड पर रात तक रोड लाइट बंद रही।
Published on:
02 Oct 2021 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
