जयपुर डिस्कॉम ने 25 करोड़ रुपए माफ कर वसूले 14 करोड़ रुपए
जयपुरPublished: May 27, 2023 10:11:14 am
जयपुर डिस्कॉम ने वीसीआर निस्तारण की एमनेस्टी योजना के तहत लम्बित 18220 मामलों का निस्तारण किया है। यह योजना 30 सितम्बर तक जारी रहेगी।


जयपुर डिस्कॉम ने 25 करोड़ रुपए माफ कर वसूले 14 करोड़ रुपए
जयपुर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरी सहित अन्य मामलों में करीब 25 करोड़ रुपए की रियायत देकर 14.72 करोड़ रुपए की वसूली की है। मामला है राज्य सरकार की ओर से जारी एमनेस्टी स्कीम का जिसका लाभ उपभोक्ता को आगामी 30 सितंबर तक मिलेगा।