21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

ग्रेटर नगर निगम की ईसी बैठक की कवायद, मांगे प्रस्ताव

ग्रेटर नगर निगम में पिछले दो साल में किए गए कामों की समीक्षा के लिए एग्जीक्यूटिव कमेटी (EC) की मीटिंग करने जा रही है। ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने नोटशीट चलाते हुए पार्षदों और समिति चेयरमैनों से एजेंडे आमंत्रित किए हैं और 7 दिन बाद नवंबर एंड या दिसंबर के पहले सप्ताह में ईसी मीटिंग की जाएगी।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 22, 2022

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम में पिछले दो साल में किए गए कामों की समीक्षा के लिए एग्जीक्यूटिव कमेटी (EC) की मीटिंग करने जा रही है। ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने नोटशीट चलाते हुए पार्षदों और समिति चेयरमैनों से एजेंडे आमंत्रित किए हैं और 7 दिन बाद नवंबर एंड या दिसंबर के पहले सप्ताह में ईसी मीटिंग की जाएगी। इसमें जयपुर के विकास के सभी पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद कार्य योजना तैयार की जाएगी। मीटिंग को लेकर निगम के सभी चेयरमैन आपस में विचार-विमर्श कर एजेंडे तय करेंगे। बैठक में प्रशासन शहरों के संग अभियान में अपेक्षा अनुरूप पट्टों के वितरण नहीं होने, उसमें आ रही समस्या, उनका समाधान और अभियान में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ यूडी टैक्स की वसूली में आ रही समस्याओं और उसे गति देने की कार्य योजना जैसे प्रस्ताव शामिल किए जाएंगे। साथ ही स्ट्रीट लाइट और पार्कों की लाइट के रखरखाव में आ रही समस्याओं, बिना मीटर के चल रही रोड लाइटों को मीटर से जुड़वाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।