
हाईटेंशन लाइनों को भूमिगत करने का काम शुरू, घर-घर खुशी
जयपुर। राजधानी जयपुर के सोडाला स्थित रामनगर और गोविंदपुरी क्षेत्र के बाशिंदों की बरसों पुरानी मुराद आज पूरी हुई। कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज चम्बल पावर हाउस के पीछे आयोजित कार्यक्रम में रामनगर के वार्ड 47, 48 और 51 में घरों के ऊपर से होकर गुजर रही तीनों हाईटेंशन लाइनों को भूमिगत कराने के कार्य का शुभारंभ किया। इन तीनों लाइनों को भूमिगत करने के कार्य पर 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
हाइटेंशन लाइन के भूमिगत होने के बाद क्षेत्र की करीब 30 हजार से अधिक की आबादी को बड़ी समस्या से निजात मिलेगी। रामनगर संयुक्त विकास समिति के अध्यक्ष उदयभान सिंह चौहान ने बताया कि सरकार ने क्षेत्र की बड़ी समस्या को समझा और आज इसके समाधान की शुरुआत हो गई है। इस हाईटेंशन लाइन की वजह से कई दुर्घटनाए हो चुकी है। अब रामनगर क्षेत्र के लोग अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे। क्षेत्र के लिए यह बड़ा काम होगा।
घर—घर लोगों में खुशी की लहर
मौजूद समिति के संयोजक डॉ. सुभाष राजपूत ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से लोग डरे हुए रहते थे। क्षेत्र पॉश इलाके में आने के बाद भी बड़ी समस्या से डर रहा था। अब तीनों हाईटेंशन लाइनों को भूमिगत कराने के काम का शुभारंभ हुआ तो घर—घर लोगों में खुशी की लहर है। अब उम्मीद है कि जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा। वहीं अब यहां का नियमन भी हो सकेगा, लोगों को अपने मकानों के पट्टे भी मिल सकेंगे।
ये रहे मौजूद
हाइटेंशन लाइन को भूमिगत करने के काम का शिलान्यास के मौके पर कांग्रेस नेता ओम राजोरिया, पार्षद मनोज मुद्गल समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।
Published on:
20 Aug 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
